ETV Bharat / state

Explosion In Meerut : मृतकों के परिजन पहुंचे मेरठ, बोले- 'अबीर बनाने का काम बताकर बुलाया था, बनवाए जा रहे थे पटाखे' - relatives of deceased reached Meerut

मेरठ में मंगलवार की सुबह एक दो मंजिला मकान में अचानक विस्फोट (Explosion In Meerut) हो गया था. इस दौरान मकान में दबकर पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, वहीं गुरुवार को मृतकों के परिजन शव लेने के लिए मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गंभीर आरोप लगाए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 7:49 AM IST

परिजनों ने लगाया आरोप

मेरठ : जिले के लोहिया नगर में एक बंद मकान में हुए विस्फोट में पांच लोगों की जान (Blast In Factory) गई थी. गुरुवार को मृतकों के परिजन शव लेने मेरठ पहुंचे. इस मौके पर परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके परिवार के लोगों को अबीर और गुलाल बनाने के काम के लिए रखा गया था, जबकि उनसे पटाखे बनवाए जा रहे थे.

मेरठ पहुंचे मृतकों के परिजन
मेरठ पहुंचे मृतकों के परिजन

मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में दो मंजिला मकान में सोमवार को हुए विस्फोट मे मारे गए पांचों मजदूरों के परिजन गुरुवार को मेरठ पहुंचे. इस मौके पर मृतक मजदूरों के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके परिवार के सदस्यों को अबीर और गुलाल बनाने के लिए बुलाया गया था, लेकिन यहां पर उनसे पटाखे बनवाए जा रहे थे. पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतक मजदूरों के परिजन अपने अजीजों के शव देखकर वहां फफक फफक कर रो पडे. मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनसे बारूद का काम कराया गया. सीओ अमित कुमार राय ने ईटीवी भारत को बताया कि 'विस्फोट में मारे गए सभी पांच मजदूरों की शिनाख्त हो चुकी है. सभी बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं और मृतकों के परिजनों के पहुंचने के बाद उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.' गौरतलब है कि इस पूरे मामले में जहां एक तरफ एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया था, वहीं एटीएस को भी विस्फोट की वजह जानने के लिए लगाया गया है.

पूरा मामला
पूरा मामला
दो मंजिला मकान में अचानक विस्फोट (फाइल फोटो)
दो मंजिला मकान में अचानक विस्फोट (फाइल फोटो)


इस विस्फोट में जान गंवाने वाले मजदूर प्रयाग शाह के रिश्तेदार सीताराम साहू ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि 'रूपम नाम के ठेकेदार ने चारों मजदूरों को बिहार के भोजपुर से बुलाया था. 400 रुपया प्रतिदिन की मजदूरी पर उन्हें बुलाया गया था. मृतक मजदूर प्रयाग साहू के रिश्तेदार ने बताया कि प्रयाग ने तो बारूद के पटाखे बनाने के काम से भी इंकार कर दिया था, जिस पर ठेकेदार रूपम ने उन्हें रोक लिया था कि कुछ दिन काम कर लो दीपावली के बाद घर चले जाना. मृतक मजदूर के रिश्तेदार ने बताया कि प्रयाग ने अपने पिता को फोन करके भी जानकारी दी थी कि उनसे खतरनाक काम कराया जा रहा है.' बता दें कि मृतकों के परिजन बीते दिन रात को मेरठ पहुंच गए थे. उन्हें होटल में ठहराया गया था, वहीं उनके खाने की भी व्यवस्था कराई गई थी. मृतक मजदूरों के परिजनों ने बताया कि मरने वाले सभी लोगों के घरों की हालत काफी दयनीय है, वह प्रशासन से मांग करते हैं कि उनकी आर्थिक मदद की जाए.

सीओ कोतवाली मेरठ अमित कुमार राय ने बताया कि 'फिलहाल वहां जो पदार्थ बरामद हुआ था उसके सैंपल आगरा और गाजियाबाद जांच रिपोर्ट के लिए भेजे गए थे. जांच रिपोर्ट आने के बाद यह तय हो पाएगा कि जो धमाका हुआ है उसके पीछे का क्या कारण है.'

यह भी पढ़ें : Explosion in Meerut: मेरठ में साबुन फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 की मौत और चार अन्य घायल

यह भी पढ़ें : meerut explosion : अब तक पांच की मौत, मृतकों की शिनाख्त में जुटा प्रशासन

यह भी पढ़ें : Watch: मेरठ साबुन फैक्ट्री में दोबारा हुए विस्फोट का वीडियो आया सामने, देखकर दंग रह जाएंगे आप

परिजनों ने लगाया आरोप

मेरठ : जिले के लोहिया नगर में एक बंद मकान में हुए विस्फोट में पांच लोगों की जान (Blast In Factory) गई थी. गुरुवार को मृतकों के परिजन शव लेने मेरठ पहुंचे. इस मौके पर परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके परिवार के लोगों को अबीर और गुलाल बनाने के काम के लिए रखा गया था, जबकि उनसे पटाखे बनवाए जा रहे थे.

मेरठ पहुंचे मृतकों के परिजन
मेरठ पहुंचे मृतकों के परिजन

मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में दो मंजिला मकान में सोमवार को हुए विस्फोट मे मारे गए पांचों मजदूरों के परिजन गुरुवार को मेरठ पहुंचे. इस मौके पर मृतक मजदूरों के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके परिवार के सदस्यों को अबीर और गुलाल बनाने के लिए बुलाया गया था, लेकिन यहां पर उनसे पटाखे बनवाए जा रहे थे. पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतक मजदूरों के परिजन अपने अजीजों के शव देखकर वहां फफक फफक कर रो पडे. मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनसे बारूद का काम कराया गया. सीओ अमित कुमार राय ने ईटीवी भारत को बताया कि 'विस्फोट में मारे गए सभी पांच मजदूरों की शिनाख्त हो चुकी है. सभी बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं और मृतकों के परिजनों के पहुंचने के बाद उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.' गौरतलब है कि इस पूरे मामले में जहां एक तरफ एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया था, वहीं एटीएस को भी विस्फोट की वजह जानने के लिए लगाया गया है.

पूरा मामला
पूरा मामला
दो मंजिला मकान में अचानक विस्फोट (फाइल फोटो)
दो मंजिला मकान में अचानक विस्फोट (फाइल फोटो)


इस विस्फोट में जान गंवाने वाले मजदूर प्रयाग शाह के रिश्तेदार सीताराम साहू ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि 'रूपम नाम के ठेकेदार ने चारों मजदूरों को बिहार के भोजपुर से बुलाया था. 400 रुपया प्रतिदिन की मजदूरी पर उन्हें बुलाया गया था. मृतक मजदूर प्रयाग साहू के रिश्तेदार ने बताया कि प्रयाग ने तो बारूद के पटाखे बनाने के काम से भी इंकार कर दिया था, जिस पर ठेकेदार रूपम ने उन्हें रोक लिया था कि कुछ दिन काम कर लो दीपावली के बाद घर चले जाना. मृतक मजदूर के रिश्तेदार ने बताया कि प्रयाग ने अपने पिता को फोन करके भी जानकारी दी थी कि उनसे खतरनाक काम कराया जा रहा है.' बता दें कि मृतकों के परिजन बीते दिन रात को मेरठ पहुंच गए थे. उन्हें होटल में ठहराया गया था, वहीं उनके खाने की भी व्यवस्था कराई गई थी. मृतक मजदूरों के परिजनों ने बताया कि मरने वाले सभी लोगों के घरों की हालत काफी दयनीय है, वह प्रशासन से मांग करते हैं कि उनकी आर्थिक मदद की जाए.

सीओ कोतवाली मेरठ अमित कुमार राय ने बताया कि 'फिलहाल वहां जो पदार्थ बरामद हुआ था उसके सैंपल आगरा और गाजियाबाद जांच रिपोर्ट के लिए भेजे गए थे. जांच रिपोर्ट आने के बाद यह तय हो पाएगा कि जो धमाका हुआ है उसके पीछे का क्या कारण है.'

यह भी पढ़ें : Explosion in Meerut: मेरठ में साबुन फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 की मौत और चार अन्य घायल

यह भी पढ़ें : meerut explosion : अब तक पांच की मौत, मृतकों की शिनाख्त में जुटा प्रशासन

यह भी पढ़ें : Watch: मेरठ साबुन फैक्ट्री में दोबारा हुए विस्फोट का वीडियो आया सामने, देखकर दंग रह जाएंगे आप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.