ETV Bharat / state

कोर्स में बदलावः गिल्ली-डंडा, गोटी, कंचे खेलेंगे चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के विद्यार्थी - गिल्ली-डंडा, गोटी, कंचे खेलेंगे विद्यार्थी

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब फिजिकल एजुकेशन में क्षेत्रीय खेलों को भी शामिल किया गया है.

मेरठ:
मेरठ:
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 10:03 AM IST

मेरठ: जिले के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम में बदलाव लगातार जारी है. जहां पतंजलि के योगसूत्रों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है, वहीं फिजिकल एजुकेशन में भी बदलाव किया जा रहा है. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस एवं संबंधित कॉलेजों में फिजिकल एजुकेशन (स्नातक) के छात्र-छात्राओं को अब कंचे, गोटी, गिल्ली-डंडा और काई डंडा जैसे क्षेत्रीय खेल भी खेलने को मिलेंगे. विश्वविद्यालय में आयोजित बोर्ड ऑफ स्ट्डीज की बैठक में फिजिकल एजुकेशन के विषयों पर फाइनल मुहर लग गई है. खास बात ये है कि कॉमनवेल्थ, एशियन और ओलंपिक खेलों तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों की जानकारी भी फिजिकल विषयों में शामिल की जाएगी.

गिल्ली डंडा और कंचे होंगे ट्रेडिशनल खेल में शामिल
आपको बता दें कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में अभी तक कोई भी ट्रेडिशनल खेल नहीं था. इसके चलते विश्विद्यालय प्रशासन ने पाठ्यक्रम में बदलाव के साथ खेलों को भी जोड़ने का निर्णय लिया है. CCS विश्विद्यालय नए सिलेबस में कंचे, गिल्ली-डंडा, गोटी और काई डंडा को ट्रेडिशनल खेलों में शामिल किया गया है. इसके अलावा पतंजलि के योगसूत्रों को खेलों से जोड़ा जा रहा है, जबकि बाकी खेल ज्यों के त्यों रखने पर विचार किया गया है.

योगसूत्र के साथ यूपी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पढ़ेंगे छात्र
कला संकायाध्यक्ष प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि CCS विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को हर सेमेस्टर में एक खेल लेना अनिवार्य होगा. पतंजलि योगसूत्र के साथ पश्चिमी यूपी के उन सभी खिलाड़ियों को भी सिलेबस में शामिल किया जा रहा है, जिन्होंने कॉमनवेल्थ, एशियन और ओलंपिक खेलों तक पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का सम्मान बढ़ाया है.

इसे भी पढ़ेंः जुलाई से ऑनलाइन बनेगा डीएल, आरटीओ जाने का झंझट खत्म

साइंस एवं कॉमर्स के छात्र भी ले सकेंगे ट्रेडिशनल खेल
उन्होंने बताया कि फिजिकल एजुकेशन विषय को सिर्फ आर्ट साइड के छात्र-छात्राएं ही नहीं बल्कि साइंस और कॉमर्स विषयों के छात्र-छात्राओं भी ऑप्शन में ले सकेंगे. साइंस एवं कॉमर्स विषयों के छात्र-छात्राएं चाहें तो खेल विषय को ले सकेंगे. विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में खेलों को कॉलेज के प्ले ग्राउंड के अनुसार दिया जाएगा. सभी कॉलेजों को उनके यहां खेल संसाधनों के बारे में वेबसाइट पर भी स्पष्ट जानकारी देनी होगी, जिससे छात्र-छात्राओं को बाद में कोई समस्या न आए. बोर्ड ऑफ स्ट्डीज की बैठक में कला संकायाध्यक्ष प्रो. नवीन चंद्र लोहनी, डॉ. केजी पांडे, डॉ. एसएन सिंह और समिति के अन्य सदस्य शामिल रहे.

मेरठ: जिले के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम में बदलाव लगातार जारी है. जहां पतंजलि के योगसूत्रों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है, वहीं फिजिकल एजुकेशन में भी बदलाव किया जा रहा है. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस एवं संबंधित कॉलेजों में फिजिकल एजुकेशन (स्नातक) के छात्र-छात्राओं को अब कंचे, गोटी, गिल्ली-डंडा और काई डंडा जैसे क्षेत्रीय खेल भी खेलने को मिलेंगे. विश्वविद्यालय में आयोजित बोर्ड ऑफ स्ट्डीज की बैठक में फिजिकल एजुकेशन के विषयों पर फाइनल मुहर लग गई है. खास बात ये है कि कॉमनवेल्थ, एशियन और ओलंपिक खेलों तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों की जानकारी भी फिजिकल विषयों में शामिल की जाएगी.

गिल्ली डंडा और कंचे होंगे ट्रेडिशनल खेल में शामिल
आपको बता दें कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में अभी तक कोई भी ट्रेडिशनल खेल नहीं था. इसके चलते विश्विद्यालय प्रशासन ने पाठ्यक्रम में बदलाव के साथ खेलों को भी जोड़ने का निर्णय लिया है. CCS विश्विद्यालय नए सिलेबस में कंचे, गिल्ली-डंडा, गोटी और काई डंडा को ट्रेडिशनल खेलों में शामिल किया गया है. इसके अलावा पतंजलि के योगसूत्रों को खेलों से जोड़ा जा रहा है, जबकि बाकी खेल ज्यों के त्यों रखने पर विचार किया गया है.

योगसूत्र के साथ यूपी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पढ़ेंगे छात्र
कला संकायाध्यक्ष प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि CCS विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को हर सेमेस्टर में एक खेल लेना अनिवार्य होगा. पतंजलि योगसूत्र के साथ पश्चिमी यूपी के उन सभी खिलाड़ियों को भी सिलेबस में शामिल किया जा रहा है, जिन्होंने कॉमनवेल्थ, एशियन और ओलंपिक खेलों तक पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का सम्मान बढ़ाया है.

इसे भी पढ़ेंः जुलाई से ऑनलाइन बनेगा डीएल, आरटीओ जाने का झंझट खत्म

साइंस एवं कॉमर्स के छात्र भी ले सकेंगे ट्रेडिशनल खेल
उन्होंने बताया कि फिजिकल एजुकेशन विषय को सिर्फ आर्ट साइड के छात्र-छात्राएं ही नहीं बल्कि साइंस और कॉमर्स विषयों के छात्र-छात्राओं भी ऑप्शन में ले सकेंगे. साइंस एवं कॉमर्स विषयों के छात्र-छात्राएं चाहें तो खेल विषय को ले सकेंगे. विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में खेलों को कॉलेज के प्ले ग्राउंड के अनुसार दिया जाएगा. सभी कॉलेजों को उनके यहां खेल संसाधनों के बारे में वेबसाइट पर भी स्पष्ट जानकारी देनी होगी, जिससे छात्र-छात्राओं को बाद में कोई समस्या न आए. बोर्ड ऑफ स्ट्डीज की बैठक में कला संकायाध्यक्ष प्रो. नवीन चंद्र लोहनी, डॉ. केजी पांडे, डॉ. एसएन सिंह और समिति के अन्य सदस्य शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.