मेरठ: शादी समारोह में तंदूरी रोटियों पर थूकने के मामले में आरोपी नौशाद के खिलाफ गुरुवार की शाम रासुका की कार्रवाई की गई है. साक्ष्यों और एसएसपी की रिपोर्ट के आधार जिलाधिकारी के. बाला जी ने रासुका पर आखिरी मुहर लगा दी है. जिलाधिकारी की संतुति के बाद पुलिस ने रासुका की फाइल जेल अधीक्षक के पास भेज दी है. शादी समारोह में रोटियों पर थूकने का वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठनों ने विरोध जताया था.
आपको बता दें कि 16 फरवरी की रात को मेरठ के गढ़ रोड स्थित अरोमा गार्डन में शादी समारोह आयोजित किया गया था. समारोह में पकवान के साथ तंदूरी रोटी का इंतजाम किया था. यहां नौशाद तंदूरी रोटियों पर थूकने के बाद सेक रहा था. इस दौरान एक मेहमान ने उसकी इस घिनौनी हरकत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. रोटी पर थूकने का वीडियो देखने के बाद हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताया था.
हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पड़ताल की तो यह वीडियो अरोमा गार्डन का होने की पुष्टि हुई. गार्डन के मालिक से तंदूरी रोटी बनाने वाले के बारे में छानबीन कर थाना मेडिकल में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ता वीडियो के आधार पर खुद भी आरोपी की तलाश में में जुट गए. दो दिन बाद आरोपी नौशाद कार्यकर्ताओं के हत्थे चढ़ गया. नौशाद की धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था.
जिलाधिकारी केबालाजी ने बताया कि पुलिस प्रशासन के प्रस्ताव के आधार पर आरोपी नौशाद के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है. आरोपी द्वारा की गई घटना के प्रशासन और पुलिस के पास पर्याप्त आधार है. आरोपी युवक ने रोटियों पर थूकने की घटना को अंजाम देकर जिले की लोक व्यवस्था को प्रभावित किया है. इसलिए आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है.