ETV Bharat / state

किसान पंचायत में पहुंचे जयंत चौधरी, ट्रैक्टर परेड का किया समर्थन - rld leader Jayant chaudhary against agricultural laws

यूपी के मेरठ में मंगलवार को किसान पंचायत का आयोजन किया गया. इसमें रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी शामिल हुए. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए किसान आंदोलन का समर्थन किया. उन्होंने 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर परेड का भी समर्थन किया है.

रालोद नेता ने भाजपा पर साधा निशाना.
रालोद नेता ने भाजपा पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 6:54 PM IST

मेरठ: एक ओर जहां कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. वहीं कृषि कानूनों की मुखालफत करते हुए विपक्षी दलों ने किसानों के बीच पहुंचना शुरू कर दिया है. मंगलवार को मेरठ के करनावल में किसान महा पंचायत का आयोजन किया गया है. किसान पंचायत में पहुंचे रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने न सिर्फ केंद्र सरकार पर हमला किया है, बल्कि किसान आंदोलन का समर्थन किया है.

रालोद नेता ने भाजपा पर साधा निशाना.

मीडिया से मुखातिब होते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले किसानों के ट्रैक्टर मार्च को रालोद का पूरा समर्थन रहेगा. बीजेपी सरकार लगातार किसान और देश की जनता का उत्पीड़न कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी राम मंदिर के नाम पर देश की जनता से उगाही कर रही है. 2022 के चुनाव में सपा के साथ गठबंधन के संकेत भी दिए हैं.

आपको बता दें कि किसान कृषि कानून के विरोध में 56 दिन से गाजीपुर, सिंधु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की एक ही मांग है कि कृषि कानून में संसोधन की बजाए वापस लेकर एमएसपी निर्धारित नया कानून लागू करें. अन्यथा किसानों का यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुरू हुई किसान पंचायतें
एक ओर जहां सरकार कृषि कानून लागू करने पर अड़ी है, वहीं किसान भी आंदोलन पर डटे हुए हैं. किसान संगठनों ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में ट्रैक्टर मार्च निकालने का आह्वान कर दिया है, जिसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान महापंचायतों का दौर शुरू हो गया है. मुजफ्फरनगर, बागपत, बड़ौत व मेरठ में भी किसान संगठन द्वारा कई दिन से पंचायत जगह-जगह की जा रही हैं. तहसील सरधना इलाके के गांव करनावल में भी 2 सप्ताह से किसान पंचायत चल रही है. किसान लगातार कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

किसान पंचायत में पहुंचे रालोद उपाध्यक्ष
सरकार के खिलाफ चल रही पंचायतों में विपक्षी दलों ने भी अपनी रोटियां सेंकनी शुरू कर दी है. करनावल में चल रही किसान महापंचायत में मंगलवार को रालोद उपाध्यक्ष जंयत चौधरी पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए न सिर्फ सरकार की नाकामियां गिनाई, बल्कि बीजेपी सरकार को किसान विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा किसानों के हित में कार्य करती आई है और आगे भी कार्य हमेशा करती रहेगी. किसानों के उत्पीड़न को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश
किसान पंचायत में रालोद उपाध्यक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की है. किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता में बैठी सरकार भोले भाले किसानों को बरगलाने का काम कर रही है. सरकार द्वारा पास किये गए कृषि कानून से छोटे तबके के किसान को बड़ा नुकसान होने वाला है, क्योंकि यह कृषि बिल जनता के हित में नहीं सरकार को इस कृषि कानून के काले कानून को वापस लेना चाहिए. यह कानून केवल कुछ बड़े घरानों को फायदा पहुंचाने लिए लाया जा रहा है.

राम मंदिर के नाम पर हो रही उगाही
मीडिया से मुखातिब होते हुए जंयत चौधरी ने राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि बीजेपी सरकार राम मंदिर निर्माण के नाम पर सिर्फ उगाही करने का काम कर रही है, जबकि प्रदेश की योगी सरकार में कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट होती जा रही है, जहां आए दिन बलात्कार, लूट और हत्या की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.

मेरठ: एक ओर जहां कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. वहीं कृषि कानूनों की मुखालफत करते हुए विपक्षी दलों ने किसानों के बीच पहुंचना शुरू कर दिया है. मंगलवार को मेरठ के करनावल में किसान महा पंचायत का आयोजन किया गया है. किसान पंचायत में पहुंचे रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने न सिर्फ केंद्र सरकार पर हमला किया है, बल्कि किसान आंदोलन का समर्थन किया है.

रालोद नेता ने भाजपा पर साधा निशाना.

मीडिया से मुखातिब होते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले किसानों के ट्रैक्टर मार्च को रालोद का पूरा समर्थन रहेगा. बीजेपी सरकार लगातार किसान और देश की जनता का उत्पीड़न कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी राम मंदिर के नाम पर देश की जनता से उगाही कर रही है. 2022 के चुनाव में सपा के साथ गठबंधन के संकेत भी दिए हैं.

आपको बता दें कि किसान कृषि कानून के विरोध में 56 दिन से गाजीपुर, सिंधु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की एक ही मांग है कि कृषि कानून में संसोधन की बजाए वापस लेकर एमएसपी निर्धारित नया कानून लागू करें. अन्यथा किसानों का यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुरू हुई किसान पंचायतें
एक ओर जहां सरकार कृषि कानून लागू करने पर अड़ी है, वहीं किसान भी आंदोलन पर डटे हुए हैं. किसान संगठनों ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में ट्रैक्टर मार्च निकालने का आह्वान कर दिया है, जिसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान महापंचायतों का दौर शुरू हो गया है. मुजफ्फरनगर, बागपत, बड़ौत व मेरठ में भी किसान संगठन द्वारा कई दिन से पंचायत जगह-जगह की जा रही हैं. तहसील सरधना इलाके के गांव करनावल में भी 2 सप्ताह से किसान पंचायत चल रही है. किसान लगातार कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

किसान पंचायत में पहुंचे रालोद उपाध्यक्ष
सरकार के खिलाफ चल रही पंचायतों में विपक्षी दलों ने भी अपनी रोटियां सेंकनी शुरू कर दी है. करनावल में चल रही किसान महापंचायत में मंगलवार को रालोद उपाध्यक्ष जंयत चौधरी पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए न सिर्फ सरकार की नाकामियां गिनाई, बल्कि बीजेपी सरकार को किसान विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा किसानों के हित में कार्य करती आई है और आगे भी कार्य हमेशा करती रहेगी. किसानों के उत्पीड़न को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश
किसान पंचायत में रालोद उपाध्यक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की है. किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता में बैठी सरकार भोले भाले किसानों को बरगलाने का काम कर रही है. सरकार द्वारा पास किये गए कृषि कानून से छोटे तबके के किसान को बड़ा नुकसान होने वाला है, क्योंकि यह कृषि बिल जनता के हित में नहीं सरकार को इस कृषि कानून के काले कानून को वापस लेना चाहिए. यह कानून केवल कुछ बड़े घरानों को फायदा पहुंचाने लिए लाया जा रहा है.

राम मंदिर के नाम पर हो रही उगाही
मीडिया से मुखातिब होते हुए जंयत चौधरी ने राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि बीजेपी सरकार राम मंदिर निर्माण के नाम पर सिर्फ उगाही करने का काम कर रही है, जबकि प्रदेश की योगी सरकार में कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट होती जा रही है, जहां आए दिन बलात्कार, लूट और हत्या की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.