मेरठ: जनपद के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार (Chaudhary Charan Singh District Jail) में इन दिनों बंदी लोगों की दिवाली को रोशन करने के इंतजाम में लगे हुए हैं. जी हां यहां बंदी एलईडी लाइट्स और रंग बिरंगी झालरें (LED lights and colorful chandeliers) तैयार कर रहे हैं, जिसके लिए पहले उन्हें प्रशिक्षण दिलाया गया था. वहीं, यह प्रोडक्ट्स विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से दीपावली से पहले आम से लेकर खास लोगों तक के लिए उपलब्ध रहेंगे.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इस दीपावली को खास बनाने के लिए बंदियों के द्वारा बिजली से संचालित एलईडी लाइट्स और झालरें तैयार की जा रही हैं. जेल में निरुद्ध बंदियों को पहले झालरें तैयार करने का प्रशिक्षण दिलाया गया और उसके बाद जब वह सभी इन्हें बनाने में दक्ष हो गए तो फिर इन्हें कच्चा माल उपलब्ध कराया गया. इसके बाद लगभग 35 बंदी जिला जेल में अब लोगों की दिवाली रोशन करने को लगातार कार्य कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मेरठ बॉयलर ट्यूब हादसा: दिल्ली एम्स में भर्ती 2 मजदूरों ने तोड़ा दम, मुआवजे की मांग पर परिजनों का हंगामा