ETV Bharat / state

दीपावली पर बंदियों की बनाई झालरों से रोशन होंगी गलियां, जेल प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था

मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंदियों ने झालरें बनाई हैं. वहीं, ग्राहक यह प्रोडक्ट्स विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से खरीद सकेंगे.

etv bharat
चौधरी चरण सिंह जिला कारागार
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 8:24 AM IST

मेरठ: जनपद के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार (Chaudhary Charan Singh District Jail) में इन दिनों बंदी लोगों की दिवाली को रोशन करने के इंतजाम में लगे हुए हैं. जी हां यहां बंदी एलईडी लाइट्स और रंग बिरंगी झालरें (LED lights and colorful chandeliers) तैयार कर रहे हैं, जिसके लिए पहले उन्हें प्रशिक्षण दिलाया गया था. वहीं, यह प्रोडक्ट्स विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से दीपावली से पहले आम से लेकर खास लोगों तक के लिए उपलब्ध रहेंगे.

जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक राकेश कुमार

ईटीवी भारत से खास बातचीत में चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इस दीपावली को खास बनाने के लिए बंदियों के द्वारा बिजली से संचालित एलईडी लाइट्स और झालरें तैयार की जा रही हैं. जेल में निरुद्ध बंदियों को पहले झालरें तैयार करने का प्रशिक्षण दिलाया गया और उसके बाद जब वह सभी इन्हें बनाने में दक्ष हो गए तो फिर इन्हें कच्चा माल उपलब्ध कराया गया. इसके बाद लगभग 35 बंदी जिला जेल में अब लोगों की दिवाली रोशन करने को लगातार कार्य कर रहे हैं.

etv bharat
मेरठ जेल में झालर बनाते बंदी
जेल अधीक्षक ने बताया कि, जेल के बाहर एक आउटलेट तैयार की जा रही है, जिस पर जेल निर्मित प्रोडक्ट्स (jail manufactured products) उपलब्ध रहेंगे. इतना ही नहीं खादी इंडिया से भी जेल के शीर्ष नेतृत्त्व का टाइअप हुआ है, जिसके चलते खादी के स्टोर्स पर जाकर भी मेरठ जिला जेल में तैयार झालरें लोग खरीद सकते हैं. कहा कि कोशिश है कि जब तक ये लोग सलाखों के पीछे हैं, तब तक अधिक से अधिक लोगों को यहां हुनरमंद बनाया जा सके, ताकि वह बाहर की दुनिया में जब पहुंचें तो कुछ करने का जज्बा उनके मन में रहे.
etv bharat
निरीक्षण करते हुए अधिकारी

यह भी पढ़ें- मेरठ बॉयलर ट्यूब हादसा: दिल्ली एम्स में भर्ती 2 मजदूरों ने तोड़ा दम, मुआवजे की मांग पर परिजनों का हंगामा




मेरठ: जनपद के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार (Chaudhary Charan Singh District Jail) में इन दिनों बंदी लोगों की दिवाली को रोशन करने के इंतजाम में लगे हुए हैं. जी हां यहां बंदी एलईडी लाइट्स और रंग बिरंगी झालरें (LED lights and colorful chandeliers) तैयार कर रहे हैं, जिसके लिए पहले उन्हें प्रशिक्षण दिलाया गया था. वहीं, यह प्रोडक्ट्स विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से दीपावली से पहले आम से लेकर खास लोगों तक के लिए उपलब्ध रहेंगे.

जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक राकेश कुमार

ईटीवी भारत से खास बातचीत में चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इस दीपावली को खास बनाने के लिए बंदियों के द्वारा बिजली से संचालित एलईडी लाइट्स और झालरें तैयार की जा रही हैं. जेल में निरुद्ध बंदियों को पहले झालरें तैयार करने का प्रशिक्षण दिलाया गया और उसके बाद जब वह सभी इन्हें बनाने में दक्ष हो गए तो फिर इन्हें कच्चा माल उपलब्ध कराया गया. इसके बाद लगभग 35 बंदी जिला जेल में अब लोगों की दिवाली रोशन करने को लगातार कार्य कर रहे हैं.

etv bharat
मेरठ जेल में झालर बनाते बंदी
जेल अधीक्षक ने बताया कि, जेल के बाहर एक आउटलेट तैयार की जा रही है, जिस पर जेल निर्मित प्रोडक्ट्स (jail manufactured products) उपलब्ध रहेंगे. इतना ही नहीं खादी इंडिया से भी जेल के शीर्ष नेतृत्त्व का टाइअप हुआ है, जिसके चलते खादी के स्टोर्स पर जाकर भी मेरठ जिला जेल में तैयार झालरें लोग खरीद सकते हैं. कहा कि कोशिश है कि जब तक ये लोग सलाखों के पीछे हैं, तब तक अधिक से अधिक लोगों को यहां हुनरमंद बनाया जा सके, ताकि वह बाहर की दुनिया में जब पहुंचें तो कुछ करने का जज्बा उनके मन में रहे.
etv bharat
निरीक्षण करते हुए अधिकारी

यह भी पढ़ें- मेरठ बॉयलर ट्यूब हादसा: दिल्ली एम्स में भर्ती 2 मजदूरों ने तोड़ा दम, मुआवजे की मांग पर परिजनों का हंगामा




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.