ETV Bharat / state

मेरठ: तीन दिन पटाखों के शोर की मॉनीटिरिंग करेगा प्रदूषण विभाग - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के मेरठ में दीवाली पर प्रदूषण विभाग तीन दिनों तक पटाखों के शोर की मॉनीटिरिंग करेगा. इसके लिए शहर में पूर्व में चयनित स्थानों पर मॉनीटिरिंग की पूरी तैयारी की गई है.

मेरठ प्रदूषण विभाग
मेरठ प्रदूषण विभाग
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 5:03 AM IST


मेरठ: शहर का एक्यूआई दो दिन से 300 से नीचे रिकार्ड किया जा रहा है. इस स्थिति को देखकर अधिकारियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. अब अगले तीन दिन प्रदूषण विभाग जिले में वायु प्रदूषण के साथ-साथ पटाखों से होने वाले शोर की भी मॉनीटिरिंग करेगा. इसके लिए शहर में पूर्व में चयनित स्थानों पर मॉनीटिरिंग की पूरी तैयारी की गई है.

खतरनाक स्तर पर चल रहा शहर का एक्यूआई नंवबर में दूसरी बार 300 से नीचे के स्तर पर आया है. नवंबर के शुरुआत से ही एक्यूआई में बढ़ोतरी दर्ज हो रही थी. यहां का एक्यूआई बढ़कर 400 के पार पहुंच गया था. गुरुवार को मेरठ जिले का औसत एक्यूआई 256 रिकार्ड किया गया. मेरठ जिले में तीन स्थानों पर एक्यूआई की मॉनीटिरिंग की जा रही है. गुरुवार को इनमें पल्लवपुरम का सबसे अधिक एक्यूआई 307 दर्ज किया गया. वहीं गंगानगर का 272 व जयभीमनगर का एक्यूआई 189 दर्ज किया गया. एक्यूआई में आई गिरावट के बाद प्रदूषण विभाग के साथ-साथ लोगों ने भी राहत की सांस ली है. हालांकि सुबह और शाम के समय नमी अधिक होने की वजह से अभी स्मॉग से राहत नहीं मिली है.

वायु प्रदूषण को रोकने के लिए इस बार एनजीटी ने दीपावली पर जिन 13 शहरों में पटाखों की बिक्री और उनके चलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है, उनमें मेरठ भी शामिल है. जिला प्रशासन ने भी पटाखों की बिक्री को रोकने के लिए इस बार पटाखों की बिक्री के लाइसेंस नहीं दिये हैं. वहीं दूसरी और क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड इस बार भी दीपावली पर पटाखों से होने वाले वायु और ध्वनि प्रदूषण की मॉ​नीटिरिंग करने के लिए अपनी तैयारी कर चुका है.

शहर के आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर यह मॉनीटिरिंग की जाएगी. तीन दिन यानी दीपावली से एक ​दिन पहले, दीपावली के दिन और दीपावली के एक दिन बाद शहर में प्रदूषण की क्या स्थिति रही इसकी मॉनीटिरिंग की जाएगी. इसके लिए तीन तरह के स्थानों का चयन किया गया है. क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी डॉ योगेंद्र कुमार का कहना है कि चयनित स्थानों पर मॉनीटिरिंग की व्यवस्था कर ली गई है. इस दौरान यदि कहीं नियमों का उल्लघंन मिला तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

दीपावली के बाद बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष का कहना है कि अभी तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. उन्होंने बताया कि दीपावली के पर्व के बाद दिन व रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होगी, जिससे ठंड बढ़ेगी. गुरुवार को मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम आर्द्रता 83 व न्यूनतम आर्द्रता 35 प्रतिशत दर्ज की गई.


मेरठ: शहर का एक्यूआई दो दिन से 300 से नीचे रिकार्ड किया जा रहा है. इस स्थिति को देखकर अधिकारियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. अब अगले तीन दिन प्रदूषण विभाग जिले में वायु प्रदूषण के साथ-साथ पटाखों से होने वाले शोर की भी मॉनीटिरिंग करेगा. इसके लिए शहर में पूर्व में चयनित स्थानों पर मॉनीटिरिंग की पूरी तैयारी की गई है.

खतरनाक स्तर पर चल रहा शहर का एक्यूआई नंवबर में दूसरी बार 300 से नीचे के स्तर पर आया है. नवंबर के शुरुआत से ही एक्यूआई में बढ़ोतरी दर्ज हो रही थी. यहां का एक्यूआई बढ़कर 400 के पार पहुंच गया था. गुरुवार को मेरठ जिले का औसत एक्यूआई 256 रिकार्ड किया गया. मेरठ जिले में तीन स्थानों पर एक्यूआई की मॉनीटिरिंग की जा रही है. गुरुवार को इनमें पल्लवपुरम का सबसे अधिक एक्यूआई 307 दर्ज किया गया. वहीं गंगानगर का 272 व जयभीमनगर का एक्यूआई 189 दर्ज किया गया. एक्यूआई में आई गिरावट के बाद प्रदूषण विभाग के साथ-साथ लोगों ने भी राहत की सांस ली है. हालांकि सुबह और शाम के समय नमी अधिक होने की वजह से अभी स्मॉग से राहत नहीं मिली है.

वायु प्रदूषण को रोकने के लिए इस बार एनजीटी ने दीपावली पर जिन 13 शहरों में पटाखों की बिक्री और उनके चलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है, उनमें मेरठ भी शामिल है. जिला प्रशासन ने भी पटाखों की बिक्री को रोकने के लिए इस बार पटाखों की बिक्री के लाइसेंस नहीं दिये हैं. वहीं दूसरी और क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड इस बार भी दीपावली पर पटाखों से होने वाले वायु और ध्वनि प्रदूषण की मॉ​नीटिरिंग करने के लिए अपनी तैयारी कर चुका है.

शहर के आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर यह मॉनीटिरिंग की जाएगी. तीन दिन यानी दीपावली से एक ​दिन पहले, दीपावली के दिन और दीपावली के एक दिन बाद शहर में प्रदूषण की क्या स्थिति रही इसकी मॉनीटिरिंग की जाएगी. इसके लिए तीन तरह के स्थानों का चयन किया गया है. क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी डॉ योगेंद्र कुमार का कहना है कि चयनित स्थानों पर मॉनीटिरिंग की व्यवस्था कर ली गई है. इस दौरान यदि कहीं नियमों का उल्लघंन मिला तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

दीपावली के बाद बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष का कहना है कि अभी तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. उन्होंने बताया कि दीपावली के पर्व के बाद दिन व रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होगी, जिससे ठंड बढ़ेगी. गुरुवार को मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम आर्द्रता 83 व न्यूनतम आर्द्रता 35 प्रतिशत दर्ज की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.