ETV Bharat / state

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ड्रग्स माफिया तस्लीम की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क - मेरठ की लेटेस्ट न्यूज

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया तस्लीम की प्रॉपर्टी को मेरठ में कुर्क किया गया है. तस्लीम के कारोबार में उसकी पत्नी और बेटा भी शामिल हैं.

etv bharat
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया तस्लीम की अब तक 4.5 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 5:09 PM IST

मेरठः जनपद के थाना रेलवे रोड की पुलिस ने एक बार फिर ड्रग्स माफिया पर बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने शनिवार को तस्लीम की दो करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया है. इससे पहले भी उसकी की दो बार प्रॉपर्टी सीज की जा चुकी है. अब तक ड्रग्स माफिया की 4.5 करोड़ की प्रॉपर्टी को कुर्क किया जा चुका है. तस्लीम पिछले दो दशकों से पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नशे का व्यापार चला रहा था. लेकिन योगी सरकार की 2.0 में वह जेल गया और उसकी संपत्ति लगातार कुर्क की जा रही है.

मछेरान इलाके में तस्लीम की तीन दुकानों को प्रशासन ने शनिवार को कुर्क किया है. इन तीनों दुकानों की कीमत करीब दो करोड़ की आंकी जा रही है. गौरतलब है कि मेरठ की घनी आबादी वाले क्षेत्र में तस्लीम ने जरायम की दुनिया से अवैध कारोबार से करोड़ों की संपत्ति खड़ी की थी.

यह भी पढ़ें- पांच हजार लोगों का अपने घर का सपना होगा पूरा, LDA जल्द करेगा रजिस्ट्री

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले दो दशकों से चरस, अफीम, गांजा हीरोइन की तस्करी के मामले में तस्लीम लिप्त था. उसके इस धंधे में उसकी पत्नी और उसका बेटा भी शामिल है. फिलहाल इस समय तस्लीम की पत्नी और बेटा जमानत पर रिहा है. पुलिस उनका भी कनेक्शन खंगाल रही है. ताकि उन पर भी शिकंजा कसा जा सके. वहीं तस्लीम इस समय सलाखों के पीछे है. उसकी संपत्ति पर पुलिस एक-एक करके एक्शन ले रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठः जनपद के थाना रेलवे रोड की पुलिस ने एक बार फिर ड्रग्स माफिया पर बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने शनिवार को तस्लीम की दो करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया है. इससे पहले भी उसकी की दो बार प्रॉपर्टी सीज की जा चुकी है. अब तक ड्रग्स माफिया की 4.5 करोड़ की प्रॉपर्टी को कुर्क किया जा चुका है. तस्लीम पिछले दो दशकों से पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नशे का व्यापार चला रहा था. लेकिन योगी सरकार की 2.0 में वह जेल गया और उसकी संपत्ति लगातार कुर्क की जा रही है.

मछेरान इलाके में तस्लीम की तीन दुकानों को प्रशासन ने शनिवार को कुर्क किया है. इन तीनों दुकानों की कीमत करीब दो करोड़ की आंकी जा रही है. गौरतलब है कि मेरठ की घनी आबादी वाले क्षेत्र में तस्लीम ने जरायम की दुनिया से अवैध कारोबार से करोड़ों की संपत्ति खड़ी की थी.

यह भी पढ़ें- पांच हजार लोगों का अपने घर का सपना होगा पूरा, LDA जल्द करेगा रजिस्ट्री

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले दो दशकों से चरस, अफीम, गांजा हीरोइन की तस्करी के मामले में तस्लीम लिप्त था. उसके इस धंधे में उसकी पत्नी और उसका बेटा भी शामिल है. फिलहाल इस समय तस्लीम की पत्नी और बेटा जमानत पर रिहा है. पुलिस उनका भी कनेक्शन खंगाल रही है. ताकि उन पर भी शिकंजा कसा जा सके. वहीं तस्लीम इस समय सलाखों के पीछे है. उसकी संपत्ति पर पुलिस एक-एक करके एक्शन ले रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.