मेरठः जनपद के रोहटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर गो तस्करों की घेराबंदी की तो पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन गौ तस्करों के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
रोहटा थाना क्षेत्र में 12 अगस्त को जंगल में गौवंश के अवशेष पाए गए थे. जिसमें पुलिस ने अज्ञात लोगों पर गौवध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की थी. वहीं, शुक्रवार दोपहर 3 बजे पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि 5 लोग जंगल में गौकशी की घटना को अंजाम देने के लिए बैठे हैं. सूचना पर इंस्पेक्टर रोहटा और एसओजी की टीम ने पहुंचकर जंगल में घेराबंदी शुरू कर दी. इसके बाद पूठ नहर पटरी के पास पुलिस को पांच लोग दिखाई दिए. इसके बाद गौ तस्करों ने शोर मचाकर पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे.पुलिस की इस जवाबी फायरिंग में 3 गौ तस्करों के पैर में गोली लगने से उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- मथुरा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल
एसपी देहात केशव कुमार (SP Dehat Keshav Kumar) ने बताया कि पकड़े गये गौ तस्कर अरबाज निवासी श्यामनगर थाना लिसाड़ीगेट, फरीद निवासी जाकिर कॉलोनी लिसाड़ीगेट और नौशाद निवासी नौचंदी हैं. पुलिस ने तीनों के पास से दो तमंचे, चार चाकू और रस्सा बरामद किया है. इन तीनों पर पहले से ही गौवंश काटने के 12 मुकदमे दर्ज हैं. फरार दोनों आरोपी जावेद और इशाक की पुलिस तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में गोतस्कर मोहम्मद मुजफ्फर की ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क