ETV Bharat / state

मेरठ: BSF जवान की हत्या का खुलासा, पत्नी ने देवर से करायी थी कत्ल - मेरठ में BSF जवान की हत्या

मेरठ में मंगलवार को एक बीएसएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए जवान के भाई और पत्नी को गिरफ्तार किया है.

etvbharat
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 1:37 AM IST

मेरठ: मंगलवार को थाना परीक्षितगढ़ के गांव दुर्वेशपुर में हुए बीएसएफ जवान की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी जवान के छोटे भाई और पत्नी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.


पुलिस ने जवान के छोटे भाई गुल्लू उर्फ गुलाब को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने हत्या करने की बात कबूल ली. पुलिस के अनुसार गुलाब और जवान की पत्नी के बीच अवैध संबंध होने के चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. पत्नी का आरोप है कि उसका पति उसे यातनाएं देता था. इससे परेशान होकर उसने अपने देवर के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनायी थी.

दुर्वेशपुर निवासी संजीव कुपवाड़ा श्रीनगर में बीएसएफ में जीड़ी कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था. घटना के कुछ दिनों पहले ही वह अवकाश पर अपने घर आया हुआ था. मंगलवार को वह अपनी पत्नी के साथ खेत पर गया था. इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पत्नी ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके पति संजीव को गोली मारे जाने की बात कही थी. जब जांच पड़ताल की तो कई चीजें सामने आयी. पत्नी और भाई गुलाब से हुई पूछताछ के बाद घटना से पर्दा उठ गया. गुलाब ने स्वीकार कर लिया कि उसने ही गोली मारकर अपने भाई की हत्या की थी. गुलाब और गीतांजलि के बीच करीब एक साल से अवैध संबंध थे. गीतांजलि ने ही गुलाब को बताया था कि उसका पति कैसे उसे यातनाएं देता था. पुलिस ने वह तमंचा भी बरामद कर लिया है, जिससे गोली मारकर हत्या की गई.
अखिलेश भदौरिया,सीओ सदर

मेरठ: मंगलवार को थाना परीक्षितगढ़ के गांव दुर्वेशपुर में हुए बीएसएफ जवान की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी जवान के छोटे भाई और पत्नी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.


पुलिस ने जवान के छोटे भाई गुल्लू उर्फ गुलाब को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने हत्या करने की बात कबूल ली. पुलिस के अनुसार गुलाब और जवान की पत्नी के बीच अवैध संबंध होने के चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. पत्नी का आरोप है कि उसका पति उसे यातनाएं देता था. इससे परेशान होकर उसने अपने देवर के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनायी थी.

दुर्वेशपुर निवासी संजीव कुपवाड़ा श्रीनगर में बीएसएफ में जीड़ी कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था. घटना के कुछ दिनों पहले ही वह अवकाश पर अपने घर आया हुआ था. मंगलवार को वह अपनी पत्नी के साथ खेत पर गया था. इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पत्नी ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके पति संजीव को गोली मारे जाने की बात कही थी. जब जांच पड़ताल की तो कई चीजें सामने आयी. पत्नी और भाई गुलाब से हुई पूछताछ के बाद घटना से पर्दा उठ गया. गुलाब ने स्वीकार कर लिया कि उसने ही गोली मारकर अपने भाई की हत्या की थी. गुलाब और गीतांजलि के बीच करीब एक साल से अवैध संबंध थे. गीतांजलि ने ही गुलाब को बताया था कि उसका पति कैसे उसे यातनाएं देता था. पुलिस ने वह तमंचा भी बरामद कर लिया है, जिससे गोली मारकर हत्या की गई.
अखिलेश भदौरिया,सीओ सदर
Intro:मेरठ: बीएसएफ जवान की हत्या का खुलासा, पत्नी ने देवर से करायी थी हत्या

मेरठ। थाना परीक्षि​तगढ़ क्षेत्र के गांव दुर्वेशपुर में मंगलवार को एक बीएसएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय उसकी पत्नी साथ थी, पत्नी ने अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारे जाने की बात कही थी। इस घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए हत्या करने वाले जवान के छोटे भाई और योजना में शामिल जवान की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के बीच अवैध संबंध होना भी सामने आया है।

Body:दुर्वेशपुर निवासी संजीव पुत्र भोपाल कुपवाड़ा श्रीनगर में बीएसएफ में जीड़ी कांस्टेबल के पद पर तैनात था। वह अवकाश पर अपने घर आया हुआ था। मंगलवार को वह अपनी पत्नी के साथ खेत पर गया था, इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने जवान के छोटे भाई गुल्लू उर्फ गुलाब को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या किये जाने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस के अनुसार गुलाब और जवान की पत्नी गीतांजलि के बीच अवैध संबंध थे। पत्नी का आरोप है कि उसका पति उसे यातनाएं देता था। जिससे परेशान होकर उसने अपने देवर के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनायी थी।

Conclusion:सीओ सदर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पत्नी ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके पति संजीव को गोली मारे जाने की बात कही थी। घटना संदिग्ध लग रही थी, पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो कई चीजें सामने आयी। पत्नी से पूछताछ के बाद और भाई गुलाब से हुई पूछताछ के बाद घटना से पर्दा उठ गया। गुलाब ने स्वीकार कर लिया कि उसने ही गोली मारकर अपने भाई की हत्या की थी। गुलाब और गीतांजलि के बीच करीब एक साल से अवैध संबंध भी थे। गीतांजलि ने ही गुलाब को बताया था कि उसका पति कैसे उसे यातनाएं देता है। पुलिस ने वह तमंचा भी बरामद कर लिया है जिससे गोली मारकर हत्या की गई।


बाइट— अखिलेश भदौरिया, सीओ सदर

पंकज गुप्ता
9690259559
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.