मेरठ: पुलिस को शनिवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना कंकरखेडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4 चरस तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3 कुंतल 70 किलोग्राम अवैध चरस की बड़ी खेप बरामद की है. पकड़ी गई चरस की कीमत अंर्तराष्ट्रीय बाजार में 5 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वोल्वो बस को भी कब्जे में ले लिया है. तस्कर बस से चरस को उड़ीसा से मेरठ लेकर आये थे. तस्कर मेरठ के आसपास के जनपदों में सप्लाई करने वाले थे.
उड़ीसा से बस में भर कर लाई चरस
थाना कंकरखेडा प्रभारी तपेश्वर सागर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एजो वोल्वो बस में कुछ तस्कर अवैध रूप से चरस की तस्करी करके ला रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने दिल्ली-देहरादून हाईवे पर गांव जटोली कट के पास बसों की चेकिंग शुरू कर दी. इसी बीच एक वोल्वो बस न. UP 14 GT 0049 पहुंची, जिसमे केवल 4 लोग ही सवार थे. पुलिस ने बस रोककर तलाशी ली तो सीटों के नीचे छिपाए गए बड़े बड़े पैकेट देख कर हैरान रह गई. इन पैकेट में चरस भरी हुई थी. पुलिस ने बस में सवार चारों तस्करों को समेट बस को हिरासत में ले लिया.
3 क्विटंल 70 किलो चरस बरामद
पुलिस ने थाने पंहुच कर बस से चरस के पैकेट उतारकर आकंलन किया तो इन पैकेट से 3 कुंतल 70 किलोग्राम चरस बरामद हुई है. जिसकी अन्तराष्ट्रीय कीमत करीब 5 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. चरस बस में सीट के नीचे अलग- अलग बाक्स मे छिपा कर रखी गयी थी. एसएसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है.
आसपास के जिले में सप्लाई के लिए चरस लाये थे तस्कर
पुलिस ने अर्जुन सैनी पुत्र चन्द्रसैन सैनी निवासी कस्वा व थाना फलावदा जनपद मेरठ, विनय पुत्र ऋषिपाल चौधरी निवासी ग्राम रजपुरा थाना गंगानगर मेरठ, अंकित पुत्र वलवीर गुर्जर निवासी मुरसाना थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर और नरेश पुत्र ओमप्रकाश रधुवंशी निवासी ग्राम मरोरा थाना आदमपुर जनपद अमरोहा के खिलाफ NDPS के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए तस्कर उड़ीसा से चरस लेकर आते थे और मेरठ जिले के कस्बो के साथ आसपास के जिलो में इस चरस की सप्लाई करने वाले थे.