मेरठ: जिले में बढ़ रही वाहन चोरी को देखते हुए जिले के कप्तान सख्त मोड में दिख रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के सख्त निर्देश दिए. शनिवार को एसएसपी अजय साहनी के निर्देश पर वाहन चोरों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया गया, जिसके चलते जिले के समस्त थानेदारों ने 24 घंटे के अंदर 28 वाहन चोरों को पकड़ा. पुलिस ने इनके पास से चोरी के 60 दोपहिया वाहन भी बरामद किए. पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए एसएसपी अजय साहनी ने जानकारी देते हुए सभी थानों की पुलिस को शाबाशी भी दी.
वाहन चोरों के खिलाफ चलाया अभियान
- मेरठ में एसएसपी अजय साहनी के निर्देश पर 30 थाना क्षेत्रों में वाहन चोरों के खिलाफ शनिवार को अभियान चलाया गया.
- जिसमें 24 घंटे में मेरठ पुलिस को बड़ी सफलता मिली.
- इस अभियान में पुलिस ने 28 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार कर चोरी के 60 वाहन भी बरामद किए.
- चोरी के इन वाहनों में कई कंपनियों की बाइक और स्कूटी शामिल हैं.
- एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में कुछ वाहन खरीदने वाले भी हैं.
- पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- एसएसपी ने दावा किया कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद जिले में होने वाली वाहन चोरी की घटनाओं में भारी कमी आएगी.
पढ़ें:- मेरठ: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 बदमाश गिरफ्तार
पकड़े गए लोगों में कुछ वाहन खरीदने वाले भी हैं. सभी लोगों को फिलहाल जेल भेजा जा रहा है, लेकिन इन्हें रिमांड पर लेकर इन से दोबारा पूछताछ की जाएगी. इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद जिले में होने वाली वाहन चोरी की घटनाओं में भारी कमी आएगी.
-एसएसपी अजय साहनी