मेरठः जिले में पुलिस ने मंगलवार को कपड़ा व्यापारी से 10 लाख रुपये मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने व्हाट्सएप कॉल और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए व्यापारी से रंगदारी मांगी थी. साथ ही बदमाशों ने रंगदारी न देने पर जान से मारने और अगवा करने की धमकी भी दी थी. रंगदारी मांग जाने के बाद से पूरे परिवार में दहशत थी.
बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि गर्लफ्रेंड होने और खर्चे बढ़ने की वजह से उन्होंने कपड़ा व्यापारी अनिल जैन से रंगदारी मांगी थी. रंगदारी मांगने से पहले बदमाशों ने एक व्यक्ति से लूट की थी. उसी लूट के मोबाइल से व्यापारी को व्हाट्सएप कॉल और मैसेज किए थे. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर किया है. साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से मोबाइल, सिम कार्ड और बाइक बरामद की है. पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.
पढ़ेंः ठगी का नया तरीका: ट्रू कॉलर ऐप का हो रहा इस्तेमाल, एसएसपी के नाम का उठा रहे फायदा
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप