मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों से बात करते हैं. जिसके चलते इस बार हुए मन की बात कार्यक्रम में मेरठ की संस्था हियर द सायलेंस की तस्वीरें दिखाई गई. साथ ही पीएम मोदी ने इस बार कुपोषण को लेकर भी बात की.
इसे भी पढ़ें- हमीरपुर: ममता ने ही किया "ममता" का कत्ल, प्रसव के बाद अस्पताल में बच्चा छोड़कर भागी कलयुगी मां
जानिए क्या कुछ कहा पीएम मोदी ने
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में एक बार फिर मेरठ ने अपनी छाप छोड़ दी है.
- दरअसल इस बार शहर में हो रहे बेहतर कामों की झलक तस्वीरों के जरिए मन की बात में दिखाई दी.
- यह काम मेरठ की संस्था हियर द साइलेंस फाउंडेशन कर रही है.
- प्रदूषण मुक्त मेरठ के तहत प्लास्टिक बैग बंद कराने का पोस्टर मन की बात में दिखाई दिया.
- अपने विचारों को शेयर करते हुए पीएम ने मेरठ में हो रहे कामों को सराहा और देशवासियों को इनसे प्रेरणा लेने की अपील की.
- मन की बात में पीएम ने देश में हो रहे कुपोषण खत्म करने की बात की.
- पीएम ने सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाए जाने की घोषणा की.
- इस बाबत ईटीवी भारत ने जब संस्था के कार्यकर्ताओं से बात की तो कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की और कहा कि हमें गर्व है कि हम भी कुछ हद तक पीएम की सोच से मेल खाते हैं.