ETV Bharat / state

पीएम मोदी के मन की बात में छाई मेरठ की 'हियर द साइलेंस' - meerut news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में एक बार फिर मेरठ ने अपनी छाप छोड़ी है. दरअसल इस बार शहर में हो रहे बेहतर कामों की झलक तस्वीरों के जरिए मन की बात में दिखाई गई.

पीएम मोदी के मन की बात में छाई मेरठ की 'हियर द साइलेंस'
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 8:09 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 10:58 PM IST

मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों से बात करते हैं. जिसके चलते इस बार हुए मन की बात कार्यक्रम में मेरठ की संस्था हियर द सायलेंस की तस्वीरें दिखाई गई. साथ ही पीएम मोदी ने इस बार कुपोषण को लेकर भी बात की.

पीएम मोदी के मन की बात में छाई मेरठ की 'हियर द साइलेंस'.

इसे भी पढ़ें- हमीरपुर: ममता ने ही किया "ममता" का कत्ल, प्रसव के बाद अस्पताल में बच्चा छोड़कर भागी कलयुगी मां

जानिए क्या कुछ कहा पीएम मोदी ने

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में एक बार फिर मेरठ ने अपनी छाप छोड़ दी है.
  • दरअसल इस बार शहर में हो रहे बेहतर कामों की झलक तस्वीरों के जरिए मन की बात में दिखाई दी.
  • यह काम मेरठ की संस्था हियर द साइलेंस फाउंडेशन कर रही है.
  • प्रदूषण मुक्त मेरठ के तहत प्लास्टिक बैग बंद कराने का पोस्टर मन की बात में दिखाई दिया.
  • अपने विचारों को शेयर करते हुए पीएम ने मेरठ में हो रहे कामों को सराहा और देशवासियों को इनसे प्रेरणा लेने की अपील की.
  • मन की बात में पीएम ने देश में हो रहे कुपोषण खत्म करने की बात की.
  • पीएम ने सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाए जाने की घोषणा की.
  • इस बाबत ईटीवी भारत ने जब संस्था के कार्यकर्ताओं से बात की तो कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की और कहा कि हमें गर्व है कि हम भी कुछ हद तक पीएम की सोच से मेल खाते हैं.

मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों से बात करते हैं. जिसके चलते इस बार हुए मन की बात कार्यक्रम में मेरठ की संस्था हियर द सायलेंस की तस्वीरें दिखाई गई. साथ ही पीएम मोदी ने इस बार कुपोषण को लेकर भी बात की.

पीएम मोदी के मन की बात में छाई मेरठ की 'हियर द साइलेंस'.

इसे भी पढ़ें- हमीरपुर: ममता ने ही किया "ममता" का कत्ल, प्रसव के बाद अस्पताल में बच्चा छोड़कर भागी कलयुगी मां

जानिए क्या कुछ कहा पीएम मोदी ने

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में एक बार फिर मेरठ ने अपनी छाप छोड़ दी है.
  • दरअसल इस बार शहर में हो रहे बेहतर कामों की झलक तस्वीरों के जरिए मन की बात में दिखाई दी.
  • यह काम मेरठ की संस्था हियर द साइलेंस फाउंडेशन कर रही है.
  • प्रदूषण मुक्त मेरठ के तहत प्लास्टिक बैग बंद कराने का पोस्टर मन की बात में दिखाई दिया.
  • अपने विचारों को शेयर करते हुए पीएम ने मेरठ में हो रहे कामों को सराहा और देशवासियों को इनसे प्रेरणा लेने की अपील की.
  • मन की बात में पीएम ने देश में हो रहे कुपोषण खत्म करने की बात की.
  • पीएम ने सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाए जाने की घोषणा की.
  • इस बाबत ईटीवी भारत ने जब संस्था के कार्यकर्ताओं से बात की तो कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की और कहा कि हमें गर्व है कि हम भी कुछ हद तक पीएम की सोच से मेल खाते हैं.
Intro:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के जरिए लोगों से बात करते हैं जिसके चलते इस बार हुए मन की बातें कार्यक्रम में मेरठ की संस्था हियर द सायलेंस की तस्वीरें दिखाई गई साथी मोदी ने इस बार कुपोषण को लेकर बात की....


Body:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात में एक बार फिर मेरठ में अपनी छाप छोड़ दी है दरअसल इस बार शहर में हो रहे बेहतर कामों की झलक तस्वीरों के जरिए मन की बात में दिखाई दी जी हां यह काम मेरठ कि संस्था हियर द साइलेंस फाउंडेशन कर रही है प्रदूषण मुक्त मेरठ के तहत प्लास्टिक बैग बंद कराने का पोस्टर मन की बात में दिखाई दिया अपने विचारों को शेयर करते हुए पीएम ने मेरठ में हो रहे कामों को सराहा और देशवासियों से इन से प्रेरणा लेने की अपील की...

इसी के साथ मन की बात में पीएम ने देश में हो रहे कुपोषण खत्म करने की बात की जिस दौरान मेरठ की संस्था 

हियर दी साइलेंस की कुछ तस्वीरें  दिखाई गई उन्होंने सितंबर को पोषण माह के रूप में मनाए जाने की घोषणा की... मेरठ की संस्था हियर दी साइलेंस की ओर से किए जा रहे कामों की तस्वीरें दिखाई दी जब हमने संस्था के कार्यकर्ताओं से बात की तो कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की और कहां कि हमें गर्व है कि हम भी कुछ हद तक पीएम की सोच से मेल खाते हैं....


बाइट वागमिता त्यागी हियर दी  साइलेंस 
बाइट नेहा कक्कड़ समाज सेविका


पारस गोयल मेरठ
9412785769




Conclusion:
Last Updated : Aug 26, 2019, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.