मेरठ: कोरोना वायरस महामारी के बीच शहर को स्वच्छ रखने में सफाई कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में इन सभी कोरोना वारियर्स के कार्यों की जनता सराहना कर रही है. बुधवार को भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष और जैन समाज की ओर से इन सभी का ताली और पुष्प वर्षा का सम्मान किया गया.
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्विनी त्यागी ने कहा कि संकट के इस समय में सफाई कर्मचारियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. जिस तरह से मुश्किल समय में यह नियमित रूप से अपना कार्य करते हुए शहर को स्वच्छ रख रहे हैं. उसके लिए यह कोरोना वारियर्स सम्मान के पात्र हैं.
हम सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में इन कोरोना वारियर्स को सम्मान देना चाहिए. साथ ही इनकी समस्याओं का भी ध्यान रखना चाहिए. इनके परिवार के सुख दुख में हमें साथ खड़ा होना चाहिए. उनकी जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए.
बकार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए गोल घेरे बनाए गए. सभी गोल घेरों के अंदर खड़े हुए.