मेरठ: कोरोना काल में स्कूलों की मनमानी के खिलाफ देशभर के अभिभावक आंदोलन कर रहे हैं. मेरठ में भी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावक सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. थाना नौचंदी क्षेत्र के गढ़ रोड पर अभिभावकों ने हाथ में तख्ती और बैनर, पोस्टर लेकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
आक्रोशित लोगों ने स्कूल पर गंभीर आरोप लगाए और जमकर नारेबाजी की. महिलाओं की मानें तो स्कूल प्रशासन जबरन अभिभावकों पर दबाव बना रहा है. ताकि जल्द से जल्द स्कूल फीस वसूली जा सके. अभिभावकों ने साफ कहा कि लॉकडाउन में ज्यादातर लोगों की कमाई का जरिया खत्म हो गया है. इसलिए स्कूलों की फीस माफ की जाए और दबाव बनाने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाए.