मेरठ : प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह बुधवार को मेरठ पहुंचे. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसान सरकार के लिए हृदय सम्राट हैं. कहा कि सरकार किसानों की हितैषी है. उन्होंने कहा कि किसानों की चुनरी ओढ़कर राजनैतिक दल व कुछ लोग आंदोलन कर रहे हैं.
बता दें कि प्रदेश सरकार के मंत्री चौधरी उदयभान सिंह बुधवार को मेरठ में थे. यहां उन्होंने अपने विभागों से संबंधित अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. मंत्री ने इस मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों में जिला उद्योग केंद्रों के बारे में गांव के लोग जानते तक नहीं थे. वहीं इस सरकार में लोकल से वोकल व वोकल से ग्लोबल बनाने को तमाम प्रक्रिया के तहत लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कृषि के बाद MSME ही रोजगार का प्रमुख साधन बन रहा है.
राज्य मंत्री ने अफसरों संग आवश्यक बैठक की. सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए. बता दें कि चौधरी उदयभान सिंह सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के राज्यमंत्री हैं.
यह भी पढ़ें : किसानों के लिए कृषि कानून काले और देश के लिए मोदी काला है: राकेश टिकैत
मंत्री ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा सरकार केंद्र व प्रदेश में पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में निरंतर बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले के समय में विदेश से भगवान गणेश की मूर्तियों से लेकर दीपक तक निर्यात हो रहे थे.
कहा कि हमारे आराध्य भगवान लक्ष्मी गणेश तक की मूर्तियां चीन से आयात की जातीं थीं. वर्तमान सरकार ने इस दिशा में बदलाव करते हुए हर हुनरमंद पर भरोसा जताया है. इससे अब लोकल स्तर पर लोगों को रोजगार मिल रहा है.
हाल की लखीमपुर खीरी की घटना पर मंत्री ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. प्रदेश में विपक्ष द्वारा अपराध बढ़ने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि अपराध होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. हालांकि इसपर प्रभावी नियंत्रण के लिए सरकार पूरी सजगता से काम कर रही है. कहा कि अपराध जब भी हुआ, अपराधी खोजे गए. उन्हें उसी जगह भेजा गया जहां उनकी सही जगह थी. मंत्री ने कहा कि सीएम योगी की सरकार में अपराधियों का हौसला नहीं बढ़ने दिया गया.