मेरठ: कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन का असर शादी विवाह पर हो रहा है. अधिकतर शादियों की तारीख टाल दी गई है, कुछ परिवार चंद लोगों के बीच शादी कर रहे हैं. मेरठ में लॉकडाउन के चलते एक अनूठे अंदाज में निकाह कराया गया. दुल्हन मुंबई में, जबकि दूल्हा सऊदी में था. दोनों का निकाह शहर काजी ने मोबाइल पर मेरठ में निकाह पढ़कर कराया.
लॉकडाउन के कारण नहीं आ सका दूल्हा
शहर के पूर्वा अब्दुल वाली गली निवासी नदीम अहमद सिद्दीकी के बेटे वसीम अहमद का निकाह मुंबई में रहने वाले सैय्यद वसी रजा की बेटी सैय्यद आफरीन बानो से तय हुआ था. निकाह की तारीख 19 अप्रैल तय की गई थी. मेरठ से बारात मुंबई जानी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण यह संभव नहीं हो सका.
नायब शहर काजी हुए राजी
दूल्हा वसीम अहमद सऊदी अरब स्थित आबूधाबी के एक शॉपिंग मॉल में पिछले पांच साल से असिस्टेंट मैनेजर है. लॉकडाउन के कारण वसीम अहमद अपने निकाह के लिए मेरठ नहीं आ सका, जिस कारण बारात भी मुंबई नहीं पहुंच सकी. लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ जाने से दोनों पक्षों ने तय किया कि वीडियो कॉल के जरिए दूल्हा-दुल्हन से बात कराकर निकाह की रस्म करा ली जाए. इसके लिए नायब शहर काजी से भी बात की गई.
वीडियो कॉल के जरिए निकाह की रस्म पूरी
रविवार को नदीम अहमद सिद्दीकी के घर पहुंचे नायब शहर काजी जैनुर राशिद्दीन सिद्दीकी ने घर के पांच लोगों की मौजूदगी पर मुंबई में लड़की के पिता सैय्यद वसी रजा से बात की. उसके बाद दूल्हे वसीम अहमद को भी कॉल कर कनेक्ट कर लिया गया. तीनों स्थानों पर एक साथ बात शुरू होने के बाद नायब शहर काजी ने दूल्हा-दुल्हन की सहमति से निकाह पढ़ाया. निकाह पढ़ाने के साथ ही दुआ कराई गई.