मेरठः जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र (Partapur Police Station Area) में गुरुवार को एसओजी और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जबकि इस मुठभेड में एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इन्हीं बदमाशों ने बुधवार को सुपारी लेकर दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस इनको ट्रेस कर रही थी.
बता दें कि मामला थाना लिसाड़ी गेट (Thana Lisadi Gate) क्षेत्र के बाजोट रोड का है. जहां बाइक पर सवार बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. इसी बीच पुलिस ने उनकी घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस को अपनी तरफ आते देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश समीर घायल हो गया जबकि उसका साथी अनीस पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि कल मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र में उन्होंने ही महज डेढ़ लाख रुपए की सुपारी लेकर दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. यह सुपारी मृतक की पत्नी और उसके साले ने दी थी. आरोपी समीर पहले उन्हीं के घर में किराए पर रहता था. हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए समीर नहीं अनीश को भी अपने साथ मिला कर हत्या कर दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक और हथियार भी बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें-पढ़ाई के लिए डांटने पर बेटे ने अवैध तमंचे के साथ पिता को कराया गिरफ्तार
इस मामले में एसपी सिटी पीयूष सिंह (SP City Piyush Singh) खुलासे की कमान संभाली थी. जिसके बाद गुरुवार को मुठभेड़ के दौरान भी एसपी सिटी की अहम भूमिका रही. फिलहाल पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. जिसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें-दो नशेड़ियों का उत्पात, एक ने जान दी, दूसरे ने की मां की हत्या