मेरठ: मेरठ में अब तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने भी जिले में दस्तक दे दी है. वहीं, जिले में फिलहाल 125 सक्रिय मामले सामने आए हैं, जिसमें एक विदेश से आया यात्री भी शामिल है. इधर, संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तैयारियों के बारे में जानने के लिए ईटीवी भारत ने कोविड के लिए स्थापित कंट्रोल रूम का रुख किया, जहां फिर से सक्रियता बढ़ गई है.
इस बारे में मंडल नोडल अधिकारी डॉ. अशोक तालियान ने बताया कि संक्रमण के मामलों में आई तेजी के बाद से स्वास्थ्य विभाग भी बेहद गंभीर है. उन्होंने बताया कि कोविड कंट्रोल रूम में हर मरीज के साथ टीम समय-समय पर सम्पर्क करके उनकी डिटेल लेने के अलावा उनकी विशेष स्वास्थ्य निगरानी को चिकित्सकों की टीम लगाई गई है. ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत पेश न आए.
आपको बता दें कि वर्तमान में मेरठ में करीब 125 कोरोना के सक्रिय केस सामने आए हैं. जिनमें से ज्यादातर अपने घरों में आइसोलेशन में हैं. वहीं जो गम्भीर हैं, उनका उपचार कोविड के लिए बनाए गए अस्पताल में हो किया जा रहा है. डॉ. तालियांन ने बताया कि ओमीक्रोन के दस्तक के बाद तो अब मेरठ में सतर्कता और भी बढ़ा दी गई है.
इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में 20 बेडों का ओमीक्रोन वार्ड तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैम्पल्स को दिल्ली भेज जा रहा है. वहीं, विदेशों से आने वाले लोगों की संख्या पिछले एक माह में बढ़कर करीब 2000 से अधिक हो गई है.
सीएमओ मेरठ अखिलेश मोहन ने कहा कि हर रोज हजारों लोगों की जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि कोविड कंट्रोल रूम में बीच में मरीजों की संख्या घटने से हमने राहत सांस ली थी, लेकिन एक बार फिर से मामले सामने आने लगे हैं. इधर, मंडलीय नोडल अधिकारी डॉ. तालियान ने कहा कि 28 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट यहां लग चुके हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप