ETV Bharat / state

मेरठ: अनलॉक-1 के बाद हाईवे पर बढ़ने लगी वाहनों की संख्या - टोल प्लाजा

यूपी के मेरठ में लॉकडाउन में छूट के बाद हाईवे पर वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अनलॉक-1 में हल्के और भारी दोनों प्रकार के वाहन चलने लगे हैं.

meerut today news
मेरठ हाईवे
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 7:59 PM IST

मेरठ: एनएच-58 पर स्थित वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर अनलॉक-1 के बाद से ही वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है. सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा दी गई दूसरे चरण की छूट के बाद हाईवे पर वाहनों की संख्या में और भी इजाफा देखा गया है. टोल प्लाजा प्रबंधन का कहना है कि लाॅकडाउन में छूट मिलने के बाद लोग अपने कामकाज में जुट गए हैं. प्राइवेट वाहनों से लोग अब घर से बाहर निकलकर दूसरे जनपद या राज्यों में भी आने-जाने लगे हैं. कोरोना महामारी से पहले इस टोल पर 20 से 25 हजार वाहन प्रतिदिन निकलते थे. अब यह संख्या लाॅकडाउन में मिली छूट के बाद सात हजार के करीब पहुंची है.

फास्टैग सुरक्षित साधन
टोल प्लाजा के मैनेजर प्रदीप चौधरी का कहना है कि कोरोना महामारी से फास्टैग से टोल टैक्स देना एक सुरक्षित साधन है. फास्टैग होने का लाभ यही है कि टोल पर वाहन चालक को अधिक देर तक रुकना नहीं पड़ता. टोल बूथ पर टोल टैक्स के पैसे देने के लिए भी कर्मचारी से बात करने की जरूरत नहीं पड़ती. वाहन चालक बिना टोल बूथ कर्मचारी के संपर्क में आए फास्टैग से टैक्स देकर अपनी मंजिल की ओर निकल जाता है. इसलिए यह सबसे अधिक सुरक्षित तरीका है. मैनेजर ने बताया कि अभी तक 65 प्रतिशत लोग ही फास्टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं.

रखा जा रहा पूरा ध्यान

टोल प्लाजा मैनेजर प्रदीप चौधरी ने बताया कि टोल प्लाजा के सभी कर्मचारियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. कर्मचारियों के लिए जहां ऑटोमेटिक सैनिटाइज मशीन लगाई गई है, वहीं उन्हें फेसशील्ड भी दी गई है. टोल बूथ पर काम करने वाले कर्मचारियों को थोड़ी-थोड़ी देर में अपने हाथ सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसका पालन वो कर रहे हैं. टोल प्लाजा प्रबंधन वाहन चालकों को भी अपनी ओर से माॅस्क बांट रहा है, ताकि सुरक्षा का घेरा बना रहे.

मेरठ: एनएच-58 पर स्थित वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर अनलॉक-1 के बाद से ही वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है. सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा दी गई दूसरे चरण की छूट के बाद हाईवे पर वाहनों की संख्या में और भी इजाफा देखा गया है. टोल प्लाजा प्रबंधन का कहना है कि लाॅकडाउन में छूट मिलने के बाद लोग अपने कामकाज में जुट गए हैं. प्राइवेट वाहनों से लोग अब घर से बाहर निकलकर दूसरे जनपद या राज्यों में भी आने-जाने लगे हैं. कोरोना महामारी से पहले इस टोल पर 20 से 25 हजार वाहन प्रतिदिन निकलते थे. अब यह संख्या लाॅकडाउन में मिली छूट के बाद सात हजार के करीब पहुंची है.

फास्टैग सुरक्षित साधन
टोल प्लाजा के मैनेजर प्रदीप चौधरी का कहना है कि कोरोना महामारी से फास्टैग से टोल टैक्स देना एक सुरक्षित साधन है. फास्टैग होने का लाभ यही है कि टोल पर वाहन चालक को अधिक देर तक रुकना नहीं पड़ता. टोल बूथ पर टोल टैक्स के पैसे देने के लिए भी कर्मचारी से बात करने की जरूरत नहीं पड़ती. वाहन चालक बिना टोल बूथ कर्मचारी के संपर्क में आए फास्टैग से टैक्स देकर अपनी मंजिल की ओर निकल जाता है. इसलिए यह सबसे अधिक सुरक्षित तरीका है. मैनेजर ने बताया कि अभी तक 65 प्रतिशत लोग ही फास्टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं.

रखा जा रहा पूरा ध्यान

टोल प्लाजा मैनेजर प्रदीप चौधरी ने बताया कि टोल प्लाजा के सभी कर्मचारियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. कर्मचारियों के लिए जहां ऑटोमेटिक सैनिटाइज मशीन लगाई गई है, वहीं उन्हें फेसशील्ड भी दी गई है. टोल बूथ पर काम करने वाले कर्मचारियों को थोड़ी-थोड़ी देर में अपने हाथ सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसका पालन वो कर रहे हैं. टोल प्लाजा प्रबंधन वाहन चालकों को भी अपनी ओर से माॅस्क बांट रहा है, ताकि सुरक्षा का घेरा बना रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.