ETV Bharat / state

मेरठ: NSUI ने जस्टिस फॉर सुदीक्षा के पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन - मेरठ की खबर

मेरठ में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मेरठ कॉलेज के शताब्दी द्वार पर प्रदर्शन कर सुदीक्षा को इंसाफ दिलाने की मांग की.

प्रदर्शन करते एनएसयूआई कार्यकर्ता.
प्रदर्शन करते एनएसयूआई कार्यकर्ता.
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 9:38 AM IST

मेरठ: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मेरठ कॉलेज के शताब्दी द्वार पर प्रदर्शन कर सुदीक्षा के लिए इंसाफ मांगा. एनएसयूआई कार्यकर्ता अपने हाथों में जस्टिस फॉर सुदीक्षा के बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बुलंदशहर में हुई सुदीक्षा की दुखद मौत की जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

मेरठ कॉलेज के शताब्दी द्वार पर प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा ने कहा कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या केवल इसलिए कर दी गई, क्यों​कि वह अपनी भांजी के साथ छेड़खानी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराना चाहते थे. यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो विक्रम जोशी की जान नहीं जाती. इस घटना को लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे और अब बुलंदशहर की घटना सामने आने से लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. रोहित राणा ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूर्ण रूप से विफल साबित हो रही है. प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार चुप्पी साधे बैठी है. यदि मनचलों को कार्रवाई का खौफ होता तो बुलंदशहर और गाजियाबाद जैसी घटना ही नहीं होती.

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुदीक्षा के साथ हुई घटना की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. जिन मनचलों की वजह से सुदीक्षा की जान गई उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए तभी सुदीक्षा को इंसाफ मिलेगा. इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश सचिव सूर्यांश तोमर, नितीश भारद्वाज, अल्तमस त्यागी, हर्ष ढाका आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे.

मेरठ: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मेरठ कॉलेज के शताब्दी द्वार पर प्रदर्शन कर सुदीक्षा के लिए इंसाफ मांगा. एनएसयूआई कार्यकर्ता अपने हाथों में जस्टिस फॉर सुदीक्षा के बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बुलंदशहर में हुई सुदीक्षा की दुखद मौत की जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

मेरठ कॉलेज के शताब्दी द्वार पर प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा ने कहा कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या केवल इसलिए कर दी गई, क्यों​कि वह अपनी भांजी के साथ छेड़खानी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराना चाहते थे. यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो विक्रम जोशी की जान नहीं जाती. इस घटना को लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे और अब बुलंदशहर की घटना सामने आने से लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. रोहित राणा ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूर्ण रूप से विफल साबित हो रही है. प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार चुप्पी साधे बैठी है. यदि मनचलों को कार्रवाई का खौफ होता तो बुलंदशहर और गाजियाबाद जैसी घटना ही नहीं होती.

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुदीक्षा के साथ हुई घटना की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. जिन मनचलों की वजह से सुदीक्षा की जान गई उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए तभी सुदीक्षा को इंसाफ मिलेगा. इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश सचिव सूर्यांश तोमर, नितीश भारद्वाज, अल्तमस त्यागी, हर्ष ढाका आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.