मेरठ: विशेष अदालत द्वारा राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर, पूर्व सांसद तबस्सुम हसन और विधायक चंद्रवीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. मेरठ की स्पेशल अदालत ने एसएसपी को पत्र लिखकर इन सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें- अयोध्या: गृह मंत्रालय से मिले आश्वासन के बाद निरस्त हुई संतों की बैठक
भाजपा के राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर समेत कई अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि थाना सरधना माननीयों के खिलाफ जारी किए गए गैर जमानती वारंट की तामील नहीं करा पाया. थाना सरधना ने अपराध संख्या 348/2007 सरकार बनाम चंद्रवीर सिंह दर्ज किया था. इसी मामले की सुनवाई विशेष अदालत में चल रही है, जिसके तहत इन सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं.