मेरठ: जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. सोमवार को पुलिसकर्मी समेत 9 लोगों की सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 254 हो गई है.
अलग अलग इलाकों से आए मामले
लिसाड़ी गेट थाना में तैनात एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दौराला क्षेत्र के गांव पनवाड़ी का 38 साल का एक व्यक्ति है जो एक मेडिकल स्टोर पर सेल्समैन है. नया केस बहसूमा और हस्तिनापुर कस्बे से आया है. बहसूमा का व्यक्ति दिल्ली में फल बेचता है, जो सुभारती में भर्ती है, जबकि हस्तिनापुर का व्यक्ति सब्जी मंडी में मजदूरी करता है.
लंबी हो सकती है सेल्समैन की चेन
मेडिकल स्टोर के सेल्समैन की चेन लंबी हो सकती है. जिस मेडिकल स्टोर पर वह काम करता है, वहां से दूसरे मेडिकल स्टोर वाले भी दवाई खरीदते हैं. सेल्समैन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पनवाड़ी गांव में भी हड़कंप मचा है. अब पनवाड़ी गांव नया हॉट स्पॉट बन गया है. स्थानीय पुलिस अब गांव को सील करने की तैयारी में जुट गई है.
14 की मौत, 66 मरीज हुए ठीक
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने बताया कि सोमवार को 9 नए केस मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 254 हो गई है. अब तक 66 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिये गए हैं, जबकि इलाज के दौरान 14 मरीजों की मौत हो चुकी है.