मेरठ: ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने पश्चमी यूपी में टेंशन बढ़ा दी है. मेरठ में सोमवार को चार नए लोगों में स्ट्रेन-2 के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में स्ट्रेन 2 के मरीजों की संख्या 5 हो गई है. ये सभी ब्रिटेन से मेरठ लौटे हैं. जिला प्रशासन ने स्ट्रेन-2 को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि महानगर के संत विहार में लंदन से लौटे दंपती और पल्हेड़ा में उनके दो रिश्तेदारों में नये स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं. जबकि, दो साल की बच्ची में पहले ही स्ट्रेन 2 की पुष्टि हो चुकी है.
मेरठ में मिले सर्वाधिक नए स्ट्रेन के मरीज
लंदन से भारत लौटे 42 लोगों में स्ट्रेन 2 की पुष्टि हुई है. मेरठ में सबसे ज्यादा 5 लोगों में नया कोरोना पाया गया है. सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन के मुताबिक प्रदेश में स्ट्रेन-2 के सर्वाधिक मामले मेरठ में दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने 13 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे थे, जिनमें 12 लोगों की रिपोर्ट आई है. पांच लोगों में नए स्ट्रेन की पुष्टि की गई.
बच्ची और माता-पिता स्ट्रेन-2 पॉजिटिव
सीएमओ ने बताया कि थाना टीपी नगर के संत विहार निवासी एक परिवार 14 दिसंबर को लंदन से मेरठ पहुंचा था. शुरुआती जांच में एक बच्ची समेत तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी का सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नई दिल्ली की सीएसआइआर लैब में भेज दिया था. जहां ढाई साल की बच्ची में स्ट्रेन-2 पाया गया था. जबकि किन्ही कारणों से उसके माता-पिता का जीनोम सिक्वेंसिंग (वायरस का बायोडाटा) नहीं हो पाई थी. जिसके चलते उनकी दोबारा जांच कराई गई तो सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार उनमें नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है.
रिश्तेदारों में भी मिला स्ट्रेन 2
कोविड सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रशांत ने बताया कि लंदन से लौटे संक्रमित पल्हेड़ा में बलवंत नगर निवासी रिश्तेदारों के संपर्क में आया था. जिसके चलते उनका भी टेस्ट कराया गया है. सोमवार को स्ट्रेन 2 की जीनोम रिपोर्ट में बच्ची के फूफा और 15 वर्षीय फुफेरे भाई में स्ट्रेन 2 पाया गया है. जबकि बच्ची की बुआ में भी ब्रिटेन के स्ट्रेन मिलने की आशंका जताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग उनकी जांच रिपोर्ट के इतंजार में है.
डीएम के बालाजी ने बताया कि लंदन से आने के बाद दोनों परिवार कई बार आपस में मिले है. जिसके चलते स्ट्रेन 2 एक दूसरे में फैल गया है. कोरोना के नए स्ट्रेन को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने दोनों मोहल्लों में बैरिकेडिंग कर सील कर दिया है. सभी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है. इसके अलावा ब्रिटेन के स्ट्रेन से पीड़ित परिवार के संपर्क में आने वाले लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी जा रही है. फिलहाल स्ट्रेन 2 से पॉजिटिव आये मरीजों को स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.