मेरठ: किसान मजदूर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल बुधवार को मेरठ पहुंचे. यहां उन्होंने कुर्मी समाज के निजी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे सीएम भूपेश बघेल की सरकार की तारीफ की. साथ ही किसानों की फसलों का वाजिब दाम देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जब तक किसान खुशहाल नहीं होगा, तब तक देश की तरक्की नामुमकिन है. केंद्र और राज्यों सरकारों को किसान की फसलों के दाम बढ़ाने पर विचार करना चाहिए.
रायपुर में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन
मोहनपुरी में आयोजित कार्यक्रम को में नंद कुमार बघेल ने बताया कि कुर्मी समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगा. तीन और चार मार्च को होने वाले दो दिवसीय अधिवेशन के लिए उन्होंने लोगों को आमंत्रित किया है. नौ दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की विशेष बैठक होगी. इस बैठक में समाज हित के साथ राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक सम्पन्नता लाने पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इतिहास संघर्ष करने वालों का ही रहा है. यानी जो संघर्ष करता है, वो निखर जाता है. जो नहीं करता वो बिखर जाता है.
महेंद्र सिंह टिकैत को किया याद
नंद कुमार बघेल ने किसान नेता स्व. महेंद्र सिंह को याद करते हुए बताया कि वे सालों पहले एक बार मेरठ आए थे. उस वक्त किसान नेता स्व. महेंद्र सिंह टिकैत के समर्थन में छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में साथी लेकर आए थे. मेरठ की धरती ने भारत को एक या दो नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में क्रांतिकारी वीर और समाजसेवी दिए हैं. इस धरती पर महेंद्र सिंह टिकैत और चौधरी चरण सिंह जैसे किसान नेता हुए हैं. महेंद्र सिंह टिकैत की मौत के बाद उनके बेटे राकेश टिकैत किसानों के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की
नंद कुमार बघेल ने यूपी और बिहार सरकार को भी भूपेश सरकार की तर्ज पर काम करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार में किसानों की फसल सुरक्षित नही है. सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. यदि किसान खुशहाल होता हैं, तो देश में खुशहाली अपने आप आने लगेगी. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए नई योजनाओं पर काम कर रही है.