कानपुर: बारिश का मौसम शुरू होते ही नगर निगम के अफसरों को शहर के वह मकान याद आ गए जो सालों से जर्जर हालत में है. इसी के चलते अब नगर निगम ने शहर के 429 ऐसे मकान को चिन्हित किए हैं, जिनकी हालत खराब है, जो कभी भी गिर सकते हैं. इसको लेकर शुक्रवार को नोटिस भी जारी कर दिया है. जिसमें स्पष्ट तौर पर अंकित है कि उनका मकान गिराया जाएगा.
यह भी पढ़ें- कानपुर के विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों में प्रवेश प्रारंभ, जानिए पूरी प्रक्रिया
दरअसल, नगर निगम मुख्यालय से संबद्ध कुल छह अलग-अलग जोन हैं. इनमें जोन एक में 222, जोन दो में छह, जोन तीन में 42, जोन 4 में 120, जोन 5 में 18 और जोन 6 में 21 जर्जर स्थिति वाले मकानों को चिह्नित किया गया है. वहीं, शुक्रवार को नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने मुख्य अभियंता और अन्य अधीनस्थ अफसरों संग बैठक कर सभी भवन मालिकों को मकान गिराने का नोटिस भी जारी कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप