ETV Bharat / state

व्यापारी पर बदमाशों ने किया हमला, पलक झपकते ही लूटे लाखों, वीडियो वायरल - व्यापारी पर बदमाशों ने किया हमला

मेरठ में दिनदहाड़े लूट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां बैंक जा रहे व्यापारी पर बदमाशों ने हमला कर लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए. मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

व्यापारी पर बदमाशों ने किया हमला.
व्यापारी पर बदमाशों ने किया हमला.
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 1:43 PM IST

मेरठ: यूपी के मेरठ जिले में लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामले में दिनदहाड़े बदमाशों ने बैंक में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की इस वारदात का 16 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा रहा है कि बैंक में घुसते ही व्यापारी पर पीछे से बदमाश ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया और नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

जानकारी देते एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव.

घटना मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र के बेगमपुल चौराहे की है. जहां जम्मू एंड कश्मीर बैंक के गेट में दाखिल हो रहे व्यापारी पर बदमाशों ने हमला कर दिया. दरअसल, हर्ष गुप्ता नाम के व्यापारी 3 लाख रुपये लेकर बैंक पहुंचे थे. इस दौरान बैंक में रुपया जमा करने से पहले ही बदमाशों ने उनपर पीछे से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया.

बदमाशों का विरोध करने पर व्यापारी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया. जिसके बाद वह नीचे गिर गए और पैसों से भरा बैग भी नीचे गिर गए. वहीं, कुछ रुपये जमीन पर भी गिर गए, लेकिन करीब 2 लाख 15 हजार रुपये बदमाश लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में छानबीन शुरू कर दी, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे.

पुलिस अब बैंक और आसपास के प्रतिष्ठानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों का हुलिया देखकर उनकी शिनाख्त की जा सके, लेकिन घटना के करीब 20 घंटे बीतने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. जिसे लेकर व्यापारियों ने आक्रोश भी जाहिर किया. वहीं व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जल्द ही खुलासे का दावा भी कर रही है.


इसे भी पढे़ं- फर्रुखाबाद: शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुई शिनाख्त

मेरठ: यूपी के मेरठ जिले में लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामले में दिनदहाड़े बदमाशों ने बैंक में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की इस वारदात का 16 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा रहा है कि बैंक में घुसते ही व्यापारी पर पीछे से बदमाश ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया और नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

जानकारी देते एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव.

घटना मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र के बेगमपुल चौराहे की है. जहां जम्मू एंड कश्मीर बैंक के गेट में दाखिल हो रहे व्यापारी पर बदमाशों ने हमला कर दिया. दरअसल, हर्ष गुप्ता नाम के व्यापारी 3 लाख रुपये लेकर बैंक पहुंचे थे. इस दौरान बैंक में रुपया जमा करने से पहले ही बदमाशों ने उनपर पीछे से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया.

बदमाशों का विरोध करने पर व्यापारी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया. जिसके बाद वह नीचे गिर गए और पैसों से भरा बैग भी नीचे गिर गए. वहीं, कुछ रुपये जमीन पर भी गिर गए, लेकिन करीब 2 लाख 15 हजार रुपये बदमाश लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में छानबीन शुरू कर दी, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे.

पुलिस अब बैंक और आसपास के प्रतिष्ठानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों का हुलिया देखकर उनकी शिनाख्त की जा सके, लेकिन घटना के करीब 20 घंटे बीतने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. जिसे लेकर व्यापारियों ने आक्रोश भी जाहिर किया. वहीं व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जल्द ही खुलासे का दावा भी कर रही है.


इसे भी पढे़ं- फर्रुखाबाद: शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुई शिनाख्त

Last Updated : Nov 18, 2021, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.