मेरठ: जिले के दौराला थाना क्षेत्र स्थित मटौर गांव इन दिनों सुर्खियों में है. वजह यह है कि ग्रामीणों ने गांव के बाहर कुछ पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर पर लिखा है कि ‘गांव में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है.’
तरह तरह के दिए स्लोगन
पोस्टर में सबसे उपर लिखा है कि ‘अपनी सुरक्षा अपने हाथ में, उचित दूरी व मुंह पर मास्क जरुरी.' पोस्टर की अगली लाइन में लिखा गया है कि ’कोरोना महमारी रोकने के लिए गांव में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित है. फल सब्जी विक्रेताओं के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. विक्रेता गांव मटौर का निवासी हो और मुंह पर मास्क व हाथ में दस्ताने हों, तभी उसे फल व सब्जी बेचने की अनुमति है.'
अगली लाइन में लिखा गया कि ‘ऐसा न होने की स्थिति में विक्रेता से दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. कोरोना हर जगह बारात लेकर पहुंच चुका है. इस दौरान किसी से हाथ नहीं मिलाएं, नमस्ते करके काम चलाइए. कोरोना को दूर भगाइए का स्लोगन लिखा हुआ है. आगे लिखा हुआ है कि ‘घर में रहकर न हों बेचैन, बल्कि तोड़ें कोविड़ 19 की ये चेन. हम सबका मिलकर प्रयास, करो कोरोना वायरस का नाश.'
इस पोस्टर के बाद मटौर गांव चर्चा में बना हुआ है. ग्राम प्रधान की तरफ से लगाए गए पोस्टर में कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए बिना मास्क के सब्जी बेचने व खरीदने वालों को लेकर चेतावनी दी गई है.
बता दें कि मटौर गांव में पिछले दिनों में कोरोना और अन्य तरह की बीमारी के कारण कई ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में कई ग्रामीण संक्रमित भी हैं, जो होम क्वॉरंटाइन हैं. संक्रमण रोकने के लिए प्रधान ने कई रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर उस पर बैनर लटका दिए हैं. ग्राम प्रधान की जागरूकता की खूब प्रशंसा की जा रही है.