मेरठ : जिले में पब्लिसिटी के लिए एक आत्मदाह का नाटक करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने कथित आत्मदाह की कोशिश करने वाले नीरज समेत प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के दो नेताओं पर केस दर्ज किया है. यह बिजली बिल वसूली के खिलाफ आत्मदाह का नाटक कर रहा था, जिसको लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने व्यापारी समेत तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
दरअसल, ये मामला मेरठ जिले के सिविल लाइन थाना इलाके का है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बिजली कनेक्शन कटने से परेशान एक व्यापारी ने एसएसपी कार्यालय के पास बिजली घर पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया. मामले में जांच के बाद पुलिस ने यह पाया कि कुछ लोगों के उकसाने के बाद व्यापारी ने इस हरकत को अंजाम दिया है. जिसके बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति नीरज समेत प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के दो नेताओं जीतू नागपाल व शैंकी वर्मा पर केस दर्ज कर किया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने नीरज नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है कि बिजली बिल वसूली के खिलाफ आत्मदाह का ये मामला पूरी तरह से नाटक और पब्लिसिटी का हिस्सा है.