मेरठ: बाबा बिहारी दास की माढ़ी पर बुधवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेका और मन्नत मांगी. बाबा की माढ़ी पर सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा.
गांव की रक्षा करते हैं 'बाबा'
जिले के गांव मटौर में स्थित बाबा बिहारी दास की माढ़ी पर हर साल होली से अगले दिन मेला लगता है. दूर दूर से आए श्रद्धालु बाबा की माढ़ी पर प्रसाद चढ़ाते हैं और माथा टेकते हैं. ग्रामीणों की मान्यता है कि अगर बाबा को याद न किया जाए तो बनते काम भी बिगड़ जाते हैं. बाबा गांव की रक्षा करते हैं, इसीलिए किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने से पहले बाबा को याद किया जाता है.
शुभ कार्य से पहले याद किया जाता है
मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालु मन्नत पूरी होने पर प्रसाद चढ़ाते और वितरित करते हैं. ग्रामीण सबसे पहले दुधारू पशु का दूध बाबा की माढी पर ही चढ़ाते हैं. ग्रामीणों का मानना है कि यदि ऐसा नहीं किया जाता तो वह पशु दूध नहीं देता.
इसे भी पढ़ें:- मेरठ: बाजार में बढ़ी मोदी के मुखौटों की मांग, लोगों पर चढ़ा होली का खुमार