मेरठ : मेरठ एसटीएफ की टीम ने बरेली के भोजीपुरा थाना पुलिस के साथ मिलकर करीब 27 लाख रुपये के नकली नोटों की खेप बरामद की है. टीम ने तीन आराेपियाें काे भी पकड़ा है. टीम की ओर से यह कार्रवाई गुरुवार काे की गई. पुलिस ने भोजीपुरा के गांव खजुरिया से आराेपियाें काे गिरफ्तार किया. गिराेह के सदस्य नकली नाेटाें काे बाजार में खपाने का काम करते थे.
एएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि टीम ने गुरुवार को बरेली के थाना भोजीपुरा के गांव खजुरिया से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आराेपी 27 लाख रुपए के नकली नोट लेकर पीलीभीत में डिलीवर करने जा रहे थे.
एसटीएफ की टीम ने गुरनाम सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी पीलीभीत, सद्दाम हुसैन पुत्र अफसार अली निवासी खजूरिया बरेली, हरवंश सोनू पुत्र दीवान सिंह भगवान पुर हजारा निवासी पीलीभीत को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नकली नोट के अलावा प्लेटिना मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.
एएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों शातिर नकली भारतीय करेंसी काे बाजार में खपाने का काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस और एसटीएफ की टीम को इनकी तलाश थी. पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि अब तक वे कई लोगों को नकली नोट देकर ठग चुके हैं.
एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों / टीमों को कार्रवाई के लिए कहा गया था. अपर पुलिस अधीक्षक और एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के पर्यवेक्षण में आराेपियाें काे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. इसके बाद आराेपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. टीम गिराेह के बारे में और जानकारी जुटा रही है.
यह भी पढ़ें : दुल्हन करती रही इंतजार, नहीं आई बारात, 20 लाख न मिलने पर ताेड़ा रिश्ता