ETV Bharat / state

Meerut News : एक साथ हुए दो कत्ल, बोरे में मिली महिला की डेडबॉडी मामले में चौकाने वाली जानकारी - महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

मेरठ में रविवार को बाेरे में मिली एक महिला की डेडबॉडी के मामले में चौकाने वाली जानकारी सामने आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ कि वह गर्भवती थी.

Meerut
Meerut
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 6:43 AM IST

मेरठ: खरखौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमनानगर में रविवार को जिस महिला की न्यूड डेडबॉडी बोरे में मिली थी, वह महिला दो महीने के गर्भ से थी. सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ. जबकि, यह भी बात स्पष्ट हुई है कि तार से गला दबाकर उसकी हत्या की गई है.

बता दें कि खरखौदा थाना क्षेत्र में शान मोहम्मद के मकान के चबूतरे पर रविवार सुबह बोरे में नग्न अवस्था में महिला का शव मिला था. इसके बाद सनसनी फैल गई थी. इस बारे में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें कोई शख्स एक बोरे को लेकर आता-जाता दिखाई दे रहा था. हालांकि, पुलिस ने पोस्टमार्टम तो करा लिया. लेकिन, मृतका कौन थी, इस सवाल का जवाब पुलिस को नहीं मिल पा रहा है. माना जा रहा है कि हत्या कहीं और करके शव को बोरे में बंदकर कंधे पर लादकर फेंका गया था. सोमवार को अधिकारियों के आदेश के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया तो यह बात स्पष्ट हुई है. फिलहाल, डेडबॉडी को पोस्टमार्टम हाउस में फ्रीजर में सुरक्षित रखा गया है.

इस संबंध में किठौर सीओ रुपाली रॉय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि हत्या तार से गले में फंदा लगाकर कई गई थी और वह दो माह की गर्भवती भी थी. हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस लगातार तमाम माध्यमों का उपयोग कर रही है. महिला के लाश को बोरे में लादकर ले जाने वाले शख्स की तस्वीरें जिले भर के थानों में भेजी जा चुकी हैं. साथ ही अन्य माध्यमों से भी पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है. सोशल मीडिया का भी सहारा पुलिस ले रही है, ताकि न सिर्फ हत्यारे पकड़े जा सकें, बल्कि महिला कौन थी यह भी पता लग सके.

रविवार को डेडबॉडी मिलने की सूचना के बाद एसपी ग्रामीण अनिरुद्ध कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे थे. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए थे. मृतका की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच मानकर पुलिस चल रही है. पुलिस ने रविवार को डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली थी.

यह भी पढ़ें: Kanpur Dehat : मां-बेटी की जलकर मौत के मामले में SDM, लेखपाल, SHO पर FIR

मेरठ: खरखौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमनानगर में रविवार को जिस महिला की न्यूड डेडबॉडी बोरे में मिली थी, वह महिला दो महीने के गर्भ से थी. सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ. जबकि, यह भी बात स्पष्ट हुई है कि तार से गला दबाकर उसकी हत्या की गई है.

बता दें कि खरखौदा थाना क्षेत्र में शान मोहम्मद के मकान के चबूतरे पर रविवार सुबह बोरे में नग्न अवस्था में महिला का शव मिला था. इसके बाद सनसनी फैल गई थी. इस बारे में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें कोई शख्स एक बोरे को लेकर आता-जाता दिखाई दे रहा था. हालांकि, पुलिस ने पोस्टमार्टम तो करा लिया. लेकिन, मृतका कौन थी, इस सवाल का जवाब पुलिस को नहीं मिल पा रहा है. माना जा रहा है कि हत्या कहीं और करके शव को बोरे में बंदकर कंधे पर लादकर फेंका गया था. सोमवार को अधिकारियों के आदेश के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया तो यह बात स्पष्ट हुई है. फिलहाल, डेडबॉडी को पोस्टमार्टम हाउस में फ्रीजर में सुरक्षित रखा गया है.

इस संबंध में किठौर सीओ रुपाली रॉय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि हत्या तार से गले में फंदा लगाकर कई गई थी और वह दो माह की गर्भवती भी थी. हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस लगातार तमाम माध्यमों का उपयोग कर रही है. महिला के लाश को बोरे में लादकर ले जाने वाले शख्स की तस्वीरें जिले भर के थानों में भेजी जा चुकी हैं. साथ ही अन्य माध्यमों से भी पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है. सोशल मीडिया का भी सहारा पुलिस ले रही है, ताकि न सिर्फ हत्यारे पकड़े जा सकें, बल्कि महिला कौन थी यह भी पता लग सके.

रविवार को डेडबॉडी मिलने की सूचना के बाद एसपी ग्रामीण अनिरुद्ध कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे थे. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए थे. मृतका की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच मानकर पुलिस चल रही है. पुलिस ने रविवार को डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली थी.

यह भी पढ़ें: Kanpur Dehat : मां-बेटी की जलकर मौत के मामले में SDM, लेखपाल, SHO पर FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.