मेरठ: जनसंख्या नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मेरठ निवासी दिनेश तलवार उल्टा चलते हैं. हाथ में पोस्टर लेकर जब वह उल्टा चलते हैं और अपनी आवाज से लोगों को जागरूक करते हैं. लोग उनकी ओर आकर्षित होते हैं. पिछले 25 साल से वह डेढ़ सौ से अधिक शहरों में उल्टा चल कर लोगों को जागरूक कर चुके हैं. अब उसके साथ उनकी पत्नी के अलावा बेटी और बेटा भी इस अभियान में शामिल हैं.
1994 से जनसंख्या के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में दिनेश तलवार ने बताया कि वह 1994 से जनसंख्या के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. वर्ष 1997 में उनकी शादी हुई और उसके बाद उनकी पत्नी दिशा भी उनके साथ इस अभियान में जुट गईं. शादी के बाद दो बच्चे हुए, बेटी सिमरन और बेटा यश. अब वह दोनों भी इस अभियान में उनका साथ देते हैं.
इसे भी पढ़ें - बस्ती: स्कूल में नहीं रहते हैं टीचर, कैसे पढ़ेंगे बच्चे
पत्नी चलती हैं साथ में
अभियान के तहत वह जिस शहर में जाते हैं वहां उल्टा चल कर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करते हैं. उनकी पत्नी उनके साथ सीधा चलती है ताकि उन्हें रास्ता दिखा सके. लोगों को वह अपने अभियान के तहत बताते हैं कि किस तरह देश की बढ़ती जनसंख्या बड़ी समस्या बनती जा रही है. सड़कों पर उल्टा चलकर, बसों में आवाज लगाकर दिनेश और उसका परिवार लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
80 हजार पत्र लिखें
अपने अभियान के तहत दिनेश तलवार करीब 80 हजार लेटर डाक से पोस्ट कर चुके हैं. करीब 6000 ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, सांसद, विधायक और अधिकारियों को दे चुके हैं. प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा लेकिन अब तक किसी लेटर का जवाब नहीं आया. दिनेश तलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर कुछ अच्छा करने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें - झांसी की बेटी ने बढ़ाया यूपी का मान, सीमा को मिला 'राष्ट्रीय प्रेरणा स्रोत पुरस्कार'