ETV Bharat / state

मुस्लिम बेटियों का महापुरुष प्रेम, गांधी जी रोल के लिए रम्शा ने कटा दिए बाल तो उर्मिश बनीं नेताजी

मेरठ मुस्लिम बेटियों ने महापुरुषों के गेटअप में तिरंगा यात्रा निकाली. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वेशभूषा के लिए एक छात्रा ने अपना सिर मुंडवा दिया. देखिये यह रिपोर्ट....

etv bharat
महापुरुषों के गेटअप में छात्राएं
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 10:17 AM IST

Updated : Aug 13, 2022, 10:24 AM IST

मेरठ: जिले की एक स्टूडेंट को तिरंगा यात्रा में महात्मा गांधी के गेटअप में आने का मौका मिला तो उस बेटी ने इसके लिए अपने सिर के बाल ही मुंडवा दिए. बता दें कि, रम्शा मुस्लिम हैं. उनके इस कदम की हर ओर सराहना हो रही है. वहीं, झांसी की रानी का रूप धरने वाली आसिया और नेताजी बनने वाली बेटी उर्मिश के हर ओर चर्चे हैं.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर इस बार देशभर में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. मुस्लिम बेटियों को देश के महापुरुषों के गेटअप इतने प्रभावित कर रहे हैं कि उन्होंने अपने गेटअप को प्रभावशाली बनाने के लिए वह कर दिखाया जो की कोई सोच भी नहीं सकता.

fb
छात्राएं
दरअसल, शहर के हापुड़ अड्डे इलाके की रहने वाली रम्शा को जब स्कूल के सांस्कृतिक विभाग की तरफ से जानकारी मिली कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वेशभूषा के लिए जो भी इक्छुक हैं, वे स्कूल में अपना नाम लिखवाए. बड़े बेबाकी से रम्शा ने गांधी जी बनने का प्लान बना लिया. उसने बताया कि जब यह बात उसने अपने परिजनों को बतायी तो सभी ने रम्शा के इस कदम की सराहना की.
dfb
छात्रा
इसे भी पढ़े-स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली, घर-घर तिरंगा लगाने की अपील

बता दें कि, गांधी के गेटअप के लिए खुद उसके पिता चांद मोहम्मद ने ही बेटी के बाल काटकर उसका हौंसला बढ़ाया. रम्शा के पिता सैलून का काम करते हैं. रम्शा ने बताया कि, जब वह अपने परिवार में बापू का रोल करने की बात बतायी तो सभी खुश हुए. परिवार में मम्मी खुर्शीदा और भाई-बहन ने भी सहमति दे दी. उसने बताया कि, उसे महात्मा गांधी बनकर गर्व हो रहा है. उन्होंने बताया कि, पिता ने ही खुद सिर के बाल काटते हुए बापू का रोल करने को प्रोत्साहित किया है. सिर पर बाल तो फिर आ ही जाएंगे.

dfb
छात्राएं

सिर्फ अकेली एक ही मुस्लिम बेटी ने महापुरुष बनने के लिए हामी नहीं भरी बल्कि, रैली में रम्शा के अलावा झांसी की रानी बनी मुस्लिम बेटी आसिया ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. खुद डीएम दीपक मीणा और मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने भी बेटियों की सराहना की. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बनी मुस्लिम बेटी उर्मिश ने कहा कि, उन्हें नेताजी बेहद पसंद हैं. आसिया ने बताया कि, वह रानी लक्ष्मीबाई को पसंद करती है. फिलहाल देश के नायकों के प्रति बेटियों में जो भाव थे वे उन्होंने बेहद ही शानदार ढंग से प्रदर्शित किये. वहीं अब मेरठ में हर तरफ इन तीनों स्टूडेंट की खूब सराहना हो रही है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

मेरठ: जिले की एक स्टूडेंट को तिरंगा यात्रा में महात्मा गांधी के गेटअप में आने का मौका मिला तो उस बेटी ने इसके लिए अपने सिर के बाल ही मुंडवा दिए. बता दें कि, रम्शा मुस्लिम हैं. उनके इस कदम की हर ओर सराहना हो रही है. वहीं, झांसी की रानी का रूप धरने वाली आसिया और नेताजी बनने वाली बेटी उर्मिश के हर ओर चर्चे हैं.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर इस बार देशभर में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. मुस्लिम बेटियों को देश के महापुरुषों के गेटअप इतने प्रभावित कर रहे हैं कि उन्होंने अपने गेटअप को प्रभावशाली बनाने के लिए वह कर दिखाया जो की कोई सोच भी नहीं सकता.

fb
छात्राएं
दरअसल, शहर के हापुड़ अड्डे इलाके की रहने वाली रम्शा को जब स्कूल के सांस्कृतिक विभाग की तरफ से जानकारी मिली कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वेशभूषा के लिए जो भी इक्छुक हैं, वे स्कूल में अपना नाम लिखवाए. बड़े बेबाकी से रम्शा ने गांधी जी बनने का प्लान बना लिया. उसने बताया कि जब यह बात उसने अपने परिजनों को बतायी तो सभी ने रम्शा के इस कदम की सराहना की.
dfb
छात्रा
इसे भी पढ़े-स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली, घर-घर तिरंगा लगाने की अपील

बता दें कि, गांधी के गेटअप के लिए खुद उसके पिता चांद मोहम्मद ने ही बेटी के बाल काटकर उसका हौंसला बढ़ाया. रम्शा के पिता सैलून का काम करते हैं. रम्शा ने बताया कि, जब वह अपने परिवार में बापू का रोल करने की बात बतायी तो सभी खुश हुए. परिवार में मम्मी खुर्शीदा और भाई-बहन ने भी सहमति दे दी. उसने बताया कि, उसे महात्मा गांधी बनकर गर्व हो रहा है. उन्होंने बताया कि, पिता ने ही खुद सिर के बाल काटते हुए बापू का रोल करने को प्रोत्साहित किया है. सिर पर बाल तो फिर आ ही जाएंगे.

dfb
छात्राएं

सिर्फ अकेली एक ही मुस्लिम बेटी ने महापुरुष बनने के लिए हामी नहीं भरी बल्कि, रैली में रम्शा के अलावा झांसी की रानी बनी मुस्लिम बेटी आसिया ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. खुद डीएम दीपक मीणा और मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने भी बेटियों की सराहना की. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बनी मुस्लिम बेटी उर्मिश ने कहा कि, उन्हें नेताजी बेहद पसंद हैं. आसिया ने बताया कि, वह रानी लक्ष्मीबाई को पसंद करती है. फिलहाल देश के नायकों के प्रति बेटियों में जो भाव थे वे उन्होंने बेहद ही शानदार ढंग से प्रदर्शित किये. वहीं अब मेरठ में हर तरफ इन तीनों स्टूडेंट की खूब सराहना हो रही है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

Last Updated : Aug 13, 2022, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.