ETV Bharat / state

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बदनाम बाजार सोतीगंज पर मेरठ पुलिस का बड़ा एक्शन, दुकानदारों को नोटिस - सोतीगंज बाजार पर मेरठ पुलिस का एक्शन

बुधवार को मेरठ के सोतीगंज बाजार को छावनी में तब्दील कर दिया गया. यह तस्वीरें मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत सोती गंज बाजार की हैं. यहां आज पुलिस ने बाजार पहुंचकर दुकानदारों को बाजार बंद करने का फरमान सुनाया.

पश्चिम उत्तर प्रदेश के सबसे बदनाम बाजार सोतीगंज पर मेरठ पुलिस का बड़ा एक्शन
पश्चिम उत्तर प्रदेश के सबसे बदनाम बाजार सोतीगंज पर मेरठ पुलिस का बड़ा एक्शन
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 10:10 PM IST

मेरठ : पश्चिम उत्तर प्रदेश के सबसे बदनाम बाजार सोतीगंज पर मेरठ पुलिस ने बड़ा एक्शन किया है. चोरी के वाहनों के लिए कुख्यात सोतीगंज बाजार में पुलिस ने 100 से ज्यादा दुकानों को बंद करवा दिया है.

बताया जाता है कि पिछले तीन दशकों में यह पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई है. वहीं, यहां के दुकानदारों को अब नोटिस भी जारी कर दिया गया है. आरोप है कि इन दुकानों में रिपेयरिंग के दौरान चोरी के वाहनों के पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है.

गौरतलब है कि बुधवार को मेरठ के सोतीगंज बाजार को छावनी में तब्दील कर दिया गया. यह तस्वीरें मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत सोती गंज बाजार की हैं. यहां आज पुलिस ने बाजार पहुंचकर दुकानदारों को बाजार बंद करने का फरमान सुनाया.

उन्हें अगला आदेश आने तक दुकानें बंद रखने के लिए कहा गया है. साथ ही रविवार को व्यवस्था बनाने के लिए भारी फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है. कहा गया कि पुलिस की ओर से सभी दुकान मालिकों को नोटिस दिया जा रहा है.

दुकानों के सामान के संबंध में रिकार्ड पुलिस थाने में जमा कराना होगा. इसके बाद अनुमति लेकर ही कोई दुकान खुल सकेगी. इस कार्रवाई से बाजार के व्यापारियों में नाराज़गी देखने को मिली. उन्होंने कहा कि वो डीएम से उस कार्रवाई के विरोध में अर्जी लगाएंगे.


यह भी पढ़ें : पेट्रोल पंप कर्मियों से हुई लूट का 12 घंटे में हुआ खुलासा, कर्मचारी ही थे लूट की वारदात के मास्टरमाइंड

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन चोरी के कई मामलों में विवेचनाओं के दौरान ये बात सामने आई कि सोतीगंज बाजार में स्पेयर पार्ट्स का काम करने वाले लोग चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स खरीदकर अपनी दुकानों पर बेचते हैं. एक तरह से चोरी के अवैध पार्ट्स को चैनलाइज़ कर देते हैं.

एसपी सिटी ने बताया कि ये कार्रवाई विवेचना के क्रम में गई है. करीब सौ व्यापारियों को धारा-91 का नोटिस जारी किया गया है. इन सबको जीएसटी के माध्यम से भी नोटिस दिया गया और सभी की जांच जारी है. कई लोगों के नाम सामने आए हैं. इसलिए फिलहाल इन दुकानों को बंद करने के लिए कार्रवाई शुरू की गई है.

बता दें कि पिछले 3 दशकों से मेरठ के इसी सोती गंज बाजार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ही नहीं बल्कि अलग-अलग राज्यों से चोरी के वाहन लाए जाते हैं. यहां लाकर उन्हें डिस्मेंटल कर दिया जाता है. इसके बाद चोरी के पार्ट्स को मुंह मांगे दामों पर बेच दिया जाता है.

मेरठ पुलिस की आंखों के सामने पिछले 30 सालों से यह चोर बाजार इसी तरह चल रहा है. हालांकि अब योगी सरकार में मेरठ पुलिस ने इस पर अंकुश लगा दिया है. अब तक 5 से ज्यादा वाहन माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है.

इसके अलावा 30 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया है. अभी भी कार्रवाई का शिकंजा वाहन चोर और वाहन माफियाओं पर कसा जा रहा है. इसके बाद मेरठ में चोरी के वाहनों का करोड़ों का अवैध कारोबार पुलिस ने बंद करवा दिया है.

मेरठ : पश्चिम उत्तर प्रदेश के सबसे बदनाम बाजार सोतीगंज पर मेरठ पुलिस ने बड़ा एक्शन किया है. चोरी के वाहनों के लिए कुख्यात सोतीगंज बाजार में पुलिस ने 100 से ज्यादा दुकानों को बंद करवा दिया है.

बताया जाता है कि पिछले तीन दशकों में यह पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई है. वहीं, यहां के दुकानदारों को अब नोटिस भी जारी कर दिया गया है. आरोप है कि इन दुकानों में रिपेयरिंग के दौरान चोरी के वाहनों के पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है.

गौरतलब है कि बुधवार को मेरठ के सोतीगंज बाजार को छावनी में तब्दील कर दिया गया. यह तस्वीरें मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत सोती गंज बाजार की हैं. यहां आज पुलिस ने बाजार पहुंचकर दुकानदारों को बाजार बंद करने का फरमान सुनाया.

उन्हें अगला आदेश आने तक दुकानें बंद रखने के लिए कहा गया है. साथ ही रविवार को व्यवस्था बनाने के लिए भारी फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है. कहा गया कि पुलिस की ओर से सभी दुकान मालिकों को नोटिस दिया जा रहा है.

दुकानों के सामान के संबंध में रिकार्ड पुलिस थाने में जमा कराना होगा. इसके बाद अनुमति लेकर ही कोई दुकान खुल सकेगी. इस कार्रवाई से बाजार के व्यापारियों में नाराज़गी देखने को मिली. उन्होंने कहा कि वो डीएम से उस कार्रवाई के विरोध में अर्जी लगाएंगे.


यह भी पढ़ें : पेट्रोल पंप कर्मियों से हुई लूट का 12 घंटे में हुआ खुलासा, कर्मचारी ही थे लूट की वारदात के मास्टरमाइंड

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन चोरी के कई मामलों में विवेचनाओं के दौरान ये बात सामने आई कि सोतीगंज बाजार में स्पेयर पार्ट्स का काम करने वाले लोग चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स खरीदकर अपनी दुकानों पर बेचते हैं. एक तरह से चोरी के अवैध पार्ट्स को चैनलाइज़ कर देते हैं.

एसपी सिटी ने बताया कि ये कार्रवाई विवेचना के क्रम में गई है. करीब सौ व्यापारियों को धारा-91 का नोटिस जारी किया गया है. इन सबको जीएसटी के माध्यम से भी नोटिस दिया गया और सभी की जांच जारी है. कई लोगों के नाम सामने आए हैं. इसलिए फिलहाल इन दुकानों को बंद करने के लिए कार्रवाई शुरू की गई है.

बता दें कि पिछले 3 दशकों से मेरठ के इसी सोती गंज बाजार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ही नहीं बल्कि अलग-अलग राज्यों से चोरी के वाहन लाए जाते हैं. यहां लाकर उन्हें डिस्मेंटल कर दिया जाता है. इसके बाद चोरी के पार्ट्स को मुंह मांगे दामों पर बेच दिया जाता है.

मेरठ पुलिस की आंखों के सामने पिछले 30 सालों से यह चोर बाजार इसी तरह चल रहा है. हालांकि अब योगी सरकार में मेरठ पुलिस ने इस पर अंकुश लगा दिया है. अब तक 5 से ज्यादा वाहन माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है.

इसके अलावा 30 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया है. अभी भी कार्रवाई का शिकंजा वाहन चोर और वाहन माफियाओं पर कसा जा रहा है. इसके बाद मेरठ में चोरी के वाहनों का करोड़ों का अवैध कारोबार पुलिस ने बंद करवा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.