मेरठः जिले की पुलिस ने एक ऐसे नटवरलाल को गिरफ्तार किया है जो कि सेना में भर्ती कराने के नाम पर युवाओं को अपना शिकार बनाता था. उसके कब्जे से फर्जी आईकार्ड समेत सेना की वर्दी व दस्तावेज बरामद हुए हैं. लालकुर्ती थाना पुलिस ने आर्मी एरिया से उसे गिरफ्तार किया है.
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आरोपी युवक ने सेना भर्ती की तैयारी करने वाले एक युवा को बरगलाकर एक लाख 20 हजार रुपये ऐंठ लिए हैं. पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की थी. पुलिस ने आरोपी अभिषेक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
वह गाजियाबाद जिले के मोदीनगर कस्बे का रहने वाला है. एसएसपी ने बताया कि थाना लालकुर्ती पुलिस व मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से आर्मी की वर्दी, अभिषेक शर्मा लिखी नेम प्लेट, एक पैंट समेत फर्जी मिलट्री का पहचान पत्र बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा फर्जी एआरओ (आर्मी रिक्रूटिंग आफिस) एप्लीकेशन की फोटोकॉपी, एक फर्जी लीव सर्टीफिकेट, एक फर्जी मेडिकल की छाया प्रति समेत एक ब्लैंक चैक और वर्दी में दो फ़ोटो भी बरामद किए गए हैं. अभियुक्त के कब्जे से एक आईफोन भी मिला है, उसकी भी पड़ताल की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि उससे पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ का होटल लेवाना गिराया जाएगा, अग्निकांड में हुई थी 5 लोगों की मौत