ETV Bharat / state

बैंक परिसर में लूट का मास्टरमाइंड निकला नौकर...जानें पूरी कहानी

बैंक परिसर में घुसकर एक व्यापारी से लूट करने वाले तीन बदमाशों को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूट के 1 लाख 43 हजार रुपयों के साथ तमंचा व मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. खुलासे में लूट का मास्टरमाइंड पीड़ित व्यापारी का नौकर ही निकला, जिसने हाल ही में नौकरी छोड़ी थी.

बैंक परिसर में व्यापारी से लूट की घटना का खुलासा
बैंक परिसर में व्यापारी से लूट की घटना का खुलासा
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 7:13 PM IST

मेरठ: लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने बैंक परिसर में घुसकर एक व्यापारी से लाखों रुपये की लूट की थी. हैरानी की बात यह है कि मुख्य आरोपी पीड़ित व्यापारी का नौकर निकला, जिसने इस पूरी घटना को प्लान किया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए कुछ रुपये भी बरामद किए हैं.

मेरठ के मुताबिक बीते दिनों मेरठ की जम्मू कश्मीर बैंक के परिसर में लूट की एक घटना हुई थी. इस दौरान तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक व्यापारी से लूट की थी. पीड़ित व्यापारी अपना पैसा जमा कराने बैंक गए थे. पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने तमंचे के बट से उनके ऊपर हमला कर दिया. जिसके बाद बदमाशों ने व्यापारी से 2 लाख 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

लूट की घटना का खुलासा करते हुए मेरठ पुलिस

पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना के बाद पीड़ित व्यापारी हर्ष गुप्ता पुलिस के पास पहुंचकर मामले की जानकारी दी. शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई. जिसके बाद शुक्रवार को मेरठ पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया. इनके पास से लूट के 1 लाख 43 हजार रुपये, घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा और मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.

हैरानी की बात यह है कि लूट का मास्टरमाइंड मो. जैद पीड़ित व्यापारी के यहां काम करने वाला नौकर निकला, जिसने हाल ही में नौकरी छोड़ी थी. जिसे मालिक के लेनदेन व जमा-निकासी की लगभग हर खबर होती थी. इसी के चलते वो कुछ दिनों से मालिक की रेकी भी कर रहा था. सीसीटीवी फुटेज में पूर्व नौकर मो. जैद की शिनाख्त कर ली गई है.

यह भी पढ़ें- कृषि कानून की वापसी से बदल सकता है यूपी विधानसभा चुनाव का समीकरण, लेकिन परिणाम भाजपा की उम्मीद के मुताबिक नहीं

पुलिस अधिकारियों ने आज खुलासा करते हुए बताया कि जैद ने ही लूट कांड की साजिश रची और अपने दो साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. इन लोगों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है जिसे अब खंगाला जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने इनके पास से लूट की कुछ रकम, हथियार व मोटरसाइकिल बरामद की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने बैंक परिसर में घुसकर एक व्यापारी से लाखों रुपये की लूट की थी. हैरानी की बात यह है कि मुख्य आरोपी पीड़ित व्यापारी का नौकर निकला, जिसने इस पूरी घटना को प्लान किया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए कुछ रुपये भी बरामद किए हैं.

मेरठ के मुताबिक बीते दिनों मेरठ की जम्मू कश्मीर बैंक के परिसर में लूट की एक घटना हुई थी. इस दौरान तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक व्यापारी से लूट की थी. पीड़ित व्यापारी अपना पैसा जमा कराने बैंक गए थे. पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने तमंचे के बट से उनके ऊपर हमला कर दिया. जिसके बाद बदमाशों ने व्यापारी से 2 लाख 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

लूट की घटना का खुलासा करते हुए मेरठ पुलिस

पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना के बाद पीड़ित व्यापारी हर्ष गुप्ता पुलिस के पास पहुंचकर मामले की जानकारी दी. शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई. जिसके बाद शुक्रवार को मेरठ पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया. इनके पास से लूट के 1 लाख 43 हजार रुपये, घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा और मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.

हैरानी की बात यह है कि लूट का मास्टरमाइंड मो. जैद पीड़ित व्यापारी के यहां काम करने वाला नौकर निकला, जिसने हाल ही में नौकरी छोड़ी थी. जिसे मालिक के लेनदेन व जमा-निकासी की लगभग हर खबर होती थी. इसी के चलते वो कुछ दिनों से मालिक की रेकी भी कर रहा था. सीसीटीवी फुटेज में पूर्व नौकर मो. जैद की शिनाख्त कर ली गई है.

यह भी पढ़ें- कृषि कानून की वापसी से बदल सकता है यूपी विधानसभा चुनाव का समीकरण, लेकिन परिणाम भाजपा की उम्मीद के मुताबिक नहीं

पुलिस अधिकारियों ने आज खुलासा करते हुए बताया कि जैद ने ही लूट कांड की साजिश रची और अपने दो साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. इन लोगों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है जिसे अब खंगाला जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने इनके पास से लूट की कुछ रकम, हथियार व मोटरसाइकिल बरामद की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.