मेरठ: एसटीएफ (STF) ने शनिवार को लॉरेस विश्नोई के शूटर सनी काकरान गैंग के सदस्य रवि को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पचास हजार के इनामी रवि की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. रवि पर अलग-अलग थानों में डकैती, लूट, हत्या के प्रयास, रंगदारी मांगने के लगभग 10 मुकदमे दर्ज दर्ज हैं. रंगदारी के एक मामले में वो पहले भी तिहाड़ जेल में रह चुका है.
रंगदारी न देने पर शोरूम पर की थी फायरिंग: रवि का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब उसने मेरठ में इंचौली के रहने वाले एक व्यापारी से रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी न देने पर रवि व्यापारी के शोरूम पर पहुंच गया और फायरिंग की. रवि को कुख्यात सनी काकरान का करीबी बताया जाता है. वह मेरठ के दौराला क्षेत्र का रहने वाला है.
ऐसे हुई शूटर रवि की गिरफ्तारी : एसटीएफ (STF) एएसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि शनिवार को इंचौली थाना क्षेत्र में शूटर रवि के होने की सूचना मिली. इस पर एसटीएफ ने बताई हुई जगह पर घेराबंदी की. खुद को घिरा पाकर रवि ने फायरिंग शुरू कर दी. एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक 32 बोर का तमंचा, चार कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. एसटीएफ के अधिकातिरियों ने बताया कि इस अपराधी की काफ़ी समय से तलाश थी.
लॉरेस के भाई के नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी से जुड़े तार : राजस्ठान की सेवर जेल में बंद नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर से लॉरेस के भाई अनमोल के तार जुड़ रहे हैं. हरियाणा की नूंह पुलिस ने मोनू का मोबाइल जब्त किया है. पुलिस को मोबाइल में एक वीडियो मिला है, जिसमें लॉरेस के भाई अनमोल से बातचीत के सुराग लगे हैं.
यह भी पढ़ें : सर्राफा कारोबारी को लारेन विश्नोई गैंग से मिली धमकी! 15 लाख दो नहीं तो बुरा होगा अंजाम