ETV Bharat / state

मेरठ: डीएम पहुंचे कोरोना अस्पताल, कहा- नियमित रूप से मरीजों का करें इलाज

जिलाधिकारी के. बालाजी ने सोमवार को कोविड मरीजों के इलाज के लिए बनाये गये अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के रसोई घर का निरीक्षण किया तथा वहां बनाये जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की.

etv bharat
कोरोना अस्पताल का निरीक्षण करते जिलाधिकारी के बालाजी.
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 9:36 PM IST

मेरठ: जिलाधिकारी के. बालाजी ने सोमवार को कोविड मरीजों के इलाज के लिए बनाये गये डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मरीजों को अच्छा उपचार, अच्छा भोजन और अच्छा वातावरण मिले, यह सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने अस्पताल की रसोई और आईसीयू का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि संतोष अस्पताल को मरीजों की जांच के लिए एंटीजन किट उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुये कहा कि किसी भी व्यक्ति को बुखार या खांसी या सांस लेने में तकलीफ है तो वह तत्काल अपने नजदीकी डॉक्टर को अवश्य दिखाएं. उन्होंने कहा कि समय से कोरोना की जांच कराकर वह अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं.

जिलाधिकारी के. बालाजी ने संतोष अस्पताल में रसोई घर का निरीक्षण किया तथा वहां बनाये जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की. साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मरीजों को अच्छा उपचार, अच्छा भोजन और अच्छा वातावरण मिले, यह सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने अस्पताल की आईसीयू यूनिट का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉक्टर नियमित रूप से मरीजों को देखे.

जिलाधिकारी ने बताया कि संतोष अस्पताल को कोरोना की जांच के लिए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया गया है. इस अस्पताल में आईसीयू सहित 100 बेड की क्षमता है. वर्तमान में इस अस्पताल में कोरोना के 6 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. राजकुमार, एसीएमओ पूजा शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

मेरठ: जिलाधिकारी के. बालाजी ने सोमवार को कोविड मरीजों के इलाज के लिए बनाये गये डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मरीजों को अच्छा उपचार, अच्छा भोजन और अच्छा वातावरण मिले, यह सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने अस्पताल की रसोई और आईसीयू का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि संतोष अस्पताल को मरीजों की जांच के लिए एंटीजन किट उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुये कहा कि किसी भी व्यक्ति को बुखार या खांसी या सांस लेने में तकलीफ है तो वह तत्काल अपने नजदीकी डॉक्टर को अवश्य दिखाएं. उन्होंने कहा कि समय से कोरोना की जांच कराकर वह अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं.

जिलाधिकारी के. बालाजी ने संतोष अस्पताल में रसोई घर का निरीक्षण किया तथा वहां बनाये जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की. साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मरीजों को अच्छा उपचार, अच्छा भोजन और अच्छा वातावरण मिले, यह सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने अस्पताल की आईसीयू यूनिट का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉक्टर नियमित रूप से मरीजों को देखे.

जिलाधिकारी ने बताया कि संतोष अस्पताल को कोरोना की जांच के लिए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया गया है. इस अस्पताल में आईसीयू सहित 100 बेड की क्षमता है. वर्तमान में इस अस्पताल में कोरोना के 6 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. राजकुमार, एसीएमओ पूजा शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.