मेरठ: पालतू कुत्तों के हमला करने की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं. आए दिन कहीं न कहीं से पालतू कुत्ते के हमना करने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला मेरठ जिले के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के एंची गांव का है. यहां एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने अपने मालिक की 4 साल की बच्ची मिष्ठी पर बुधवार देर शाम जानलेवा हमला कर दिया. हमले में बच्ची लहूलुहान हो गई. बच्ची घर के अंदर ही खेल रही थी. उसकी चीख पुकार सुनकर परिजनों ने उसे बचाया.
बच्ची का मेरठ जिला अस्पताल में इलाज चल रहाः इसके बाद परिजन उसे आनन फानन में स्थानीय सीएचसी पर लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बच्ची के पिता सुंदर ने बताया कि बच्ची घर के बाहर थी, तभी जर्मन शेफर्ड कुत्ता आक्रामक हो गया और बच्ची का सिर व मुंह बुरी तरह से नोंच डाला. जिला अस्पताल के डॉ. अतुल भारद्वाज ने बताया कि कुत्ते के हमले से बच्ची को कई जगह गंभीर जख्म हुए हैं. उसका उचित इलाज किया जा रहा है.
पालतू कुत्ते क्यों होते हैं हमलावरः पशु चिकित्सक गौतम तिवारी ने बताया कि आमतौर पर जर्मन शेफर्ड बेहद ही शांत स्वभाव की प्रजाति होती है. अधिकतर पालतू जानवरों को बांध कर रखने से भी वे कई बार गुस्सैल हो जाते हैं. संभव है इस मामले में भी ऐसा ही हुआ है. कई बार प्रजनन के समय पर या तापमान में आन वाले उतार चढ़ाव से भी ऐसा हो सकता है. अगर ठीक से खान-पान का ध्यान न रखा जाए तब भी डॉगी अचानक हमला कर सकता है.
ये भी पढ़ेंः घर के बाहर साइकिल चला रही मासूम बच्ची पर पिटबुल ने किया हमला