ETV Bharat / state

Meerut Car Accident: पड़ोसी की कार से कुचलकर वृद्ध महिला की मौत, हत्या का लगाया आरोप - परतापुर थाना क्षेत्र में हादसा

मेरठ में एक बुजुर्ग महिला की कार से कुचलकर मौत हो गई. परिजनों ने कार चालक के खिलाफ हत्या का आरोप लगाकर थाने का घेराव किया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Meerut CMeerut Car Accidentar Accident
Meerut Car Accident
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 6:25 PM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद से गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने बुजर्ग महिला को कुचल दिया. इस हादसे में बुजुर्ग महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

परतापुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर घोपला गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 3 दिन पहले उसका हिमांशु शर्मा से जानवर का खूंटा गाड़ने को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर आरोपी ने उसकी बुजुर्ग मां माया देवी (65) को सुबह 5 बजे कार से कुचलकर मार डाला. वहीं, बुजुर्ग की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने हंगामा करते हुए युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराने की तहरीर दी.

परतापुर क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि एक कार हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. इस मामले में गुस्साए परिजनों को पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया. इसके साथ ही परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आरोपियों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद से गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने बुजर्ग महिला को कुचल दिया. इस हादसे में बुजुर्ग महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

परतापुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर घोपला गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 3 दिन पहले उसका हिमांशु शर्मा से जानवर का खूंटा गाड़ने को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर आरोपी ने उसकी बुजुर्ग मां माया देवी (65) को सुबह 5 बजे कार से कुचलकर मार डाला. वहीं, बुजुर्ग की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने हंगामा करते हुए युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराने की तहरीर दी.

परतापुर क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि एक कार हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. इस मामले में गुस्साए परिजनों को पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया. इसके साथ ही परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आरोपियों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढे़ं- नेशनल हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें- स्वागत को सज रहा ब्रज, करोड़ों से बने भवन का सीएम योगी करेंगे उद्घाटन, यह है तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.