मेरठ: गांव की पगडंडियों से निकलकर अमेरिका में भारत का तिरंगा लहराने वाली मेरठ के इकलौता गांव की नेशनल रिकॉर्ड होल्डर एथलीट पारुल चौधरी का जोरदार स्वागत हुआ. पारुल ने हाल ही में लॉस एंजेलिस में तीन हजार मीटर रेस में राष्ट्रीय रिकॉर्ड ब्रेककर नई पहचान बनाई है. वे नौ मिनट से कम समय लेने वाली देश की पहली एथलीट बनी हैं.
मेरठ की चैंपियन बिटिया पारुल चौधरी की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. एक किसान की बेटी पारुल चौधरी कभी अपने गांव से स्टेडियम की यात्रा पैदल किया करती थीं. आठ साल पहले जो जुनून पारुल के अंदर आया उसी का असर है कि आज वह देश की नंबर एक धावक बन गई हैं. इस चैंपियन में पारुल ने अब तक इतने मेडल जीते हैं कि एक पूरा कमरा ही मेडल से भरा हुआ है.
चैंपियन पारुल के पिता किशनपाल ने बाकायदा एक मेडल वाला कमरा बना रखा है. बेटी की बात करते-करते किशनपाल की आंखों में खुशी के आंसू छलक जाते हैं. किशनपाल कहते हैं कि उनकी दो बेटियां हैं और दोनों धावक हैं. पारुल चौधरी तो अब नेशनल रिकॉर्ड होल्डर बन गई है. जबकि, दूसरी बेटी प्रीति भी रिकॉर्ड होल्डर बनने की राह पर है. मेरठ पहुंचने पर पारुल चौधरी का जोरदार स्वागत हुआ. पारुल ने कहा कि संघर्ष ही उसकी कामयाबी का मंत्र है.
इसे भी पढ़े-बीस साल बाद स्पोर्ट्स ट्रैक पर फिर से वापसी, यूपी को दिए सात मेडल
एथलीट पारुल चौधरी ने लॉस एंजेलिस में महिलाओं की 3000 मीटर स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें बधाई दी थी. मेरठ के दौराला क्षेत्र के इकलौता गांव की रहने वाली किसान की बेटी पारुल चौधरी ने लॉस एंजिलिस में 3000 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने लॉस एंजिलिस में साउंड रनिंग सनसेट टूर वन के दौरान राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और महिला 3000 मीटर स्पर्धा में नौ मिनट से कम समय लेने वाली देश की पहली एथलीट बनीं.
रेस में पारुल पांचवें स्थान पर चल रही थीं. लेकिन, अंतिम दो लैप में जोरदार प्रदर्शन करते हुए पोडियम पर जगह बनाने में सफल रहीं. उन्होंने यहां तीसरा स्थान हासिल किया. पारुल का अगला लक्ष्य अब नेशनल चैंपियनशिप है. इसके बाद उनका लक्ष्य एशियन चैंपियनशिप, वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप, एशियन गेम्स और दो हजार चौबीस ओलम्पिक है.
मेरठ की रहने वाली पारुल चौधरी महिलाओं की 3000 मीटर स्पर्धा में 9 मिनट का समय पूरा करने वाली पहली भारतीय धावक बनी हैं. उन्होंने जैक केम्प में साउंड रनिंग सनसेट टूर #1 में 8:57.19 के समय के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. पिछले एक पखवाड़े में कोलाराडो स्प्रिंग्स में प्रशिक्षण लेने वाली पारुल चौधरी ने 24 अप्रैल 2016 के नई दिल्ली में इंडियन ग्रां प्री 1 में लोगानाथन सूर्या के 9:04.5 (हाथ से बनाए गए) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. उनका समय सबसे अच्छा था. मेरठ की बेटी की इस दौड़ को लेकर खुशी का माहौल है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत