ETV Bharat / state

रैंकिंग के आधार पर मेरठ की अन्‍नू रानी को मिला ओलंपिक कोटा - meerut athlete anu rani got olympic quota

मेरठ की अन्नू रानी को टोक्यो ओलंपिक में जगह मिल गई है. अन्नू रानी पटियाला में खेली जा रही 60वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 प्रतियोगिता में सोमवार को ओलंपिक कोटा लेने से चूकी थीं, लेकिन वर्ल्ड रैंकिंग में 13वें पायदान पर रहने के चलते उन्हें ओलंपिक कोटा मिल गया है.

अन्‍नू रानी.
अन्‍नू रानी.
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 4:54 PM IST

मेरठ: सरधना थाना क्षेत्र के बहादरपुर गांव निवासी अन्नू रानी को टोक्यो ओलंपिक में जगह मिल गई है. अन्नू रानी पटियाला में खेली जा रही 60वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 प्रतियोगिता में सोमवार को ओलंपिक कोटा लेने से चूकी थीं, लेकिन वर्ल्ड रैंकिंग में 13वें पायदान पर रहने के चलते उन्हें ओलंपिक कोटा मिल गया है. दरअसल, जैवलिन जैसे खेलों में 32वीं रैंक तक के खिलाड़ियों को ओलंपिक कोटा में शामिल किया जाता है. टोक्यो ओलंपिक में जगह मिलने के बाद अन्नू के परिवार में जहां जश्न का माहौल है. वहीं, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. अन्नू की इस उपलब्धि से शहर के खिलाड़ियों में भी उत्साह देखा जा रहा है.

आगामी दिनों में टोक्यो में ओलंपिक गेम होने जा रहे हैं. जिसको लेकर देश भर के सभी खिलाड़ी जोर आजमाइश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि महिला श्रेणी में 13वीं से 32वीं रैंक में किसी महिला खिलाड़ी के आने की संभावना नहीं थी. जिसके चलते अन्‍नू रानी को रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक कोटा दिया गया है. यह मेरठ के लिए बड़ी उपलब्धि है. मेरठ की अन्‍नू रानी ओलंपिक में जाने वाली पहली महिला जैवलिन थ्रोअर हैं. वहीं आज नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में पारुल चौधरी और सीमा अंतिल भी इवेंट में हिस्सा ले रहीं हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों महिला खिलाड़ियों को भी ओलंपिक कोटा मिलने की उम्मीद है.

रैंक के आधार पर मिला कोटा
मेरठ की अन्नू रानी ने पंजाब के पटियाला में चल रही 60वीं इंटर स्टेट नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता था. इसके बावजूद अन्नू ओलंपिक कोटे में जाने से 1.17 मीटर पीछे रह गई थी. अन्नू को राष्ट्रीय रैंक में 13वां स्थान होने के चलते ओलंपिक जाने का कोटा तय हो गया है.

जानकारी के मुताबिक अन्नू रानी ने 2016 को हैदराबाद में हुई प्रतियोगिता में 59.87 मीटर भाला फेंककर एक रिकार्ड अपने नाम किया था. जबकि राजस्थान की संजना को 52.65 मीटर पर रजत और हरियाणा की पुष्पा को 52.48 मीटर पर कांस्य पदक पर ही संतोष करना पड़ा था. जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार ने बताया कि अन्नू रानी का व्यक्तिगत प्रदर्शन सराहनीय रहा. इस बार अन्नू रानी से सभी को उम्मीद हैं. इसके लिए अन्नू रानी को कड़ी मेहनत और संघर्ष करना पड़ेगा. सोमवार की प्रतियोगिता में अन्नू रानी को उस स्तर का मजबूत प्रतिद्वंद्वी नहीं मिला. गोला फेंक में मेरठ के शिवम चौधरी ने 16.59 मीटर की दूरी तय की, लेकिन प्रतियोगिता में वह आठवें स्थान पर रहे. 4 दिन की प्रतियोगिता में मेरठ के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण व दो कांस्य पदक जीते हैं.

इसे भी पढे़ं- 'मन की बात' में पीएम ने की एथलीट प्रियंका की सराहना, Tokyo Olympics के लिए दी बधाई

मेरठ: सरधना थाना क्षेत्र के बहादरपुर गांव निवासी अन्नू रानी को टोक्यो ओलंपिक में जगह मिल गई है. अन्नू रानी पटियाला में खेली जा रही 60वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 प्रतियोगिता में सोमवार को ओलंपिक कोटा लेने से चूकी थीं, लेकिन वर्ल्ड रैंकिंग में 13वें पायदान पर रहने के चलते उन्हें ओलंपिक कोटा मिल गया है. दरअसल, जैवलिन जैसे खेलों में 32वीं रैंक तक के खिलाड़ियों को ओलंपिक कोटा में शामिल किया जाता है. टोक्यो ओलंपिक में जगह मिलने के बाद अन्नू के परिवार में जहां जश्न का माहौल है. वहीं, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. अन्नू की इस उपलब्धि से शहर के खिलाड़ियों में भी उत्साह देखा जा रहा है.

आगामी दिनों में टोक्यो में ओलंपिक गेम होने जा रहे हैं. जिसको लेकर देश भर के सभी खिलाड़ी जोर आजमाइश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि महिला श्रेणी में 13वीं से 32वीं रैंक में किसी महिला खिलाड़ी के आने की संभावना नहीं थी. जिसके चलते अन्‍नू रानी को रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक कोटा दिया गया है. यह मेरठ के लिए बड़ी उपलब्धि है. मेरठ की अन्‍नू रानी ओलंपिक में जाने वाली पहली महिला जैवलिन थ्रोअर हैं. वहीं आज नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में पारुल चौधरी और सीमा अंतिल भी इवेंट में हिस्सा ले रहीं हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों महिला खिलाड़ियों को भी ओलंपिक कोटा मिलने की उम्मीद है.

रैंक के आधार पर मिला कोटा
मेरठ की अन्नू रानी ने पंजाब के पटियाला में चल रही 60वीं इंटर स्टेट नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता था. इसके बावजूद अन्नू ओलंपिक कोटे में जाने से 1.17 मीटर पीछे रह गई थी. अन्नू को राष्ट्रीय रैंक में 13वां स्थान होने के चलते ओलंपिक जाने का कोटा तय हो गया है.

जानकारी के मुताबिक अन्नू रानी ने 2016 को हैदराबाद में हुई प्रतियोगिता में 59.87 मीटर भाला फेंककर एक रिकार्ड अपने नाम किया था. जबकि राजस्थान की संजना को 52.65 मीटर पर रजत और हरियाणा की पुष्पा को 52.48 मीटर पर कांस्य पदक पर ही संतोष करना पड़ा था. जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार ने बताया कि अन्नू रानी का व्यक्तिगत प्रदर्शन सराहनीय रहा. इस बार अन्नू रानी से सभी को उम्मीद हैं. इसके लिए अन्नू रानी को कड़ी मेहनत और संघर्ष करना पड़ेगा. सोमवार की प्रतियोगिता में अन्नू रानी को उस स्तर का मजबूत प्रतिद्वंद्वी नहीं मिला. गोला फेंक में मेरठ के शिवम चौधरी ने 16.59 मीटर की दूरी तय की, लेकिन प्रतियोगिता में वह आठवें स्थान पर रहे. 4 दिन की प्रतियोगिता में मेरठ के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण व दो कांस्य पदक जीते हैं.

इसे भी पढे़ं- 'मन की बात' में पीएम ने की एथलीट प्रियंका की सराहना, Tokyo Olympics के लिए दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.