ETV Bharat / state

शहीद जवान अनिल तोमर का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार - मेरठ खबर

मेरठ के रहने वाले अनिल तोमर शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. मंगलवार रात 9:30 बजे उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा. जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. देश के वीर जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं सरकार ने अनिल तोमर की शहादत पर 50 लाख की आर्थिक मदद की है.

शहीद जवान अनिल तोमर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार.
शहीद जवान अनिल तोमर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार.
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 10:10 AM IST

Updated : Dec 30, 2020, 10:56 AM IST

मेरठ: दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आंतकियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद शहीद हुए मेरठ के लाल का पार्थिव शरीर मंगलवार देर शाम पैतृक गांव सिसौली पहुंचा तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों में कोहराम मच गया, बूढ़ी मां, पत्नी और बच्चो का रो रोकर बुरा हाल है. हर किसी की आंखे नम रही. यूपी सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने परिवार के बीच पहुंच सांत्वना के साथ प्रदेश सरकार द्वारा भेजी गई 50 लाख आर्थिक सहायता का चेक दिया. पार्थिव शरीर के गांव पंहुचते ही पूरा गांव 'भारत माता की जय' और 'अनिल तोमर अमर रहे' के नारों से गूंज उठा. देर शाम पार्थिव शरीर को श्मशान घाट ले जाया गया. जहां सलामी के बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के मुताबिक अनिल तोमर शनिवार को आंतकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सोमवार को इलाज के दौरान अहले वतन को अलविदा कह दिया.

शहीद जवान अनिल तोमर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार.

मुठभेड़ में शहीद हो गया मेरठ का लाल
मेरठ के थाना मुंडाली इलाके के गांव सिसौली निवासी भोपाल सिंह के 40 वर्षीय बेटे अनिल कुमार तोमर शनिवार को शोपियां में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गए थे. आनन-फानन में सैन्य अधिकारियों ने घायल जवान को श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां दो दिन वे जिंदगी मौत की जंग लड़ते रहे, लेकिन भगवान को कुछ ओर ही मंजूर था और सोमवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली और अहले वतन को अलविदा कह गए. अनिल कुमार तोमर भारतीय थलसेना की 44 वीं राष्ट्रीय राइफल्स में बतौर घातक प्लाटून हवलदार के पद पर तैनात थे. उनकी की मूल यूनिट 23 वीं राजपूत थी और अभी वह 44 वीं राष्ट्रीय राइफल्स में QRT के कमांडर के तौर पर कार्यरत थे.

राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार.
राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार.

आंतकियों से मुठभेड़ में हुए थे घायल
जानकारी के मुताबिक शनिवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कनीगाम गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद अनिल कुमार तोमर की यूनिट ने गांव पहुंच कर आतंकियों की तलाश में कार्डन ऐण्ड सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान आतंकियों ने पकड़े जाने के डर से सेना के जवानों पर फायरिंग कर दी. आतंकवादियों और सैनिकों के बीच हुई मुठभेड़ में हवलदार अनिल कुमार गोली लगने से घायल हो गए थे. सैन्य अधिकारियों ने घायल अनिल को तुरंत हेलीकाप्टर से श्रीनगर स्थित 92 बेस अस्पताल भेजा. जहां इलाज के दौरान वे शहीद हो गए.

परिजनों में मचा कोहराम, गांव में गम का माहौल
आतंकियों से लड़ते हुए शहीद होने की खबर अनिल के गांव पहुंची तो पूरे गांव में गम का माहौल बन गया. परिजनों में कोहराम मच हुआ है. मां, पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलते सांत्वना देने वाले ग्रामीणों का उनके घर तांता लगा हुआ है. पूरा गांव शहीद अनिल की शहादत पर गर्व कर रहा है.

यूपी सरकार के मंत्री ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
यूपी सरकार के मंत्री ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि.

पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
आंतकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए हवलदार अनिल तोमर का पार्थिव शरीर मंगलवार को पैतृक गांव सिसौली पहुंचा. जहां पहले से ही मातम का माहौल छाया हुआ था. भारत माता के वीर जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पूरा इलाका तिरंगे के रंग में रंग गया और चारो ओर 'भारत माता की जय' और 'अनिल तोमर अमर रहे' के नारों से गूंज उठा. हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं और ग्रामीणों ने नम आंखों शहीद को श्रदांजलि अर्पित की. इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ शहीद अनिल तोमर का अंतिम संस्कार किया गया.

प्रदेश सरकार ने 50 लाख की आर्थिक सहायता का दिया चेक
इस दौरान गन्ना मंत्री सुरेश राणा, मेरठ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, समेत सभी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी है. अनिल तोमर की शहादत पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भेजी गई 50 लाख की आर्थिक मदद का चेक दिया है. इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आश्वसन दिया है. साथ जनपद में एक सड़क का नाम अनिल तोमर के नाम पर रखा जाएगा.

मेरठ: दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आंतकियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद शहीद हुए मेरठ के लाल का पार्थिव शरीर मंगलवार देर शाम पैतृक गांव सिसौली पहुंचा तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों में कोहराम मच गया, बूढ़ी मां, पत्नी और बच्चो का रो रोकर बुरा हाल है. हर किसी की आंखे नम रही. यूपी सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने परिवार के बीच पहुंच सांत्वना के साथ प्रदेश सरकार द्वारा भेजी गई 50 लाख आर्थिक सहायता का चेक दिया. पार्थिव शरीर के गांव पंहुचते ही पूरा गांव 'भारत माता की जय' और 'अनिल तोमर अमर रहे' के नारों से गूंज उठा. देर शाम पार्थिव शरीर को श्मशान घाट ले जाया गया. जहां सलामी के बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के मुताबिक अनिल तोमर शनिवार को आंतकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सोमवार को इलाज के दौरान अहले वतन को अलविदा कह दिया.

शहीद जवान अनिल तोमर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार.

मुठभेड़ में शहीद हो गया मेरठ का लाल
मेरठ के थाना मुंडाली इलाके के गांव सिसौली निवासी भोपाल सिंह के 40 वर्षीय बेटे अनिल कुमार तोमर शनिवार को शोपियां में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गए थे. आनन-फानन में सैन्य अधिकारियों ने घायल जवान को श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां दो दिन वे जिंदगी मौत की जंग लड़ते रहे, लेकिन भगवान को कुछ ओर ही मंजूर था और सोमवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली और अहले वतन को अलविदा कह गए. अनिल कुमार तोमर भारतीय थलसेना की 44 वीं राष्ट्रीय राइफल्स में बतौर घातक प्लाटून हवलदार के पद पर तैनात थे. उनकी की मूल यूनिट 23 वीं राजपूत थी और अभी वह 44 वीं राष्ट्रीय राइफल्स में QRT के कमांडर के तौर पर कार्यरत थे.

राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार.
राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार.

आंतकियों से मुठभेड़ में हुए थे घायल
जानकारी के मुताबिक शनिवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कनीगाम गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद अनिल कुमार तोमर की यूनिट ने गांव पहुंच कर आतंकियों की तलाश में कार्डन ऐण्ड सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान आतंकियों ने पकड़े जाने के डर से सेना के जवानों पर फायरिंग कर दी. आतंकवादियों और सैनिकों के बीच हुई मुठभेड़ में हवलदार अनिल कुमार गोली लगने से घायल हो गए थे. सैन्य अधिकारियों ने घायल अनिल को तुरंत हेलीकाप्टर से श्रीनगर स्थित 92 बेस अस्पताल भेजा. जहां इलाज के दौरान वे शहीद हो गए.

परिजनों में मचा कोहराम, गांव में गम का माहौल
आतंकियों से लड़ते हुए शहीद होने की खबर अनिल के गांव पहुंची तो पूरे गांव में गम का माहौल बन गया. परिजनों में कोहराम मच हुआ है. मां, पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलते सांत्वना देने वाले ग्रामीणों का उनके घर तांता लगा हुआ है. पूरा गांव शहीद अनिल की शहादत पर गर्व कर रहा है.

यूपी सरकार के मंत्री ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
यूपी सरकार के मंत्री ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि.

पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
आंतकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए हवलदार अनिल तोमर का पार्थिव शरीर मंगलवार को पैतृक गांव सिसौली पहुंचा. जहां पहले से ही मातम का माहौल छाया हुआ था. भारत माता के वीर जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पूरा इलाका तिरंगे के रंग में रंग गया और चारो ओर 'भारत माता की जय' और 'अनिल तोमर अमर रहे' के नारों से गूंज उठा. हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं और ग्रामीणों ने नम आंखों शहीद को श्रदांजलि अर्पित की. इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ शहीद अनिल तोमर का अंतिम संस्कार किया गया.

प्रदेश सरकार ने 50 लाख की आर्थिक सहायता का दिया चेक
इस दौरान गन्ना मंत्री सुरेश राणा, मेरठ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, समेत सभी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी है. अनिल तोमर की शहादत पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भेजी गई 50 लाख की आर्थिक मदद का चेक दिया है. इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आश्वसन दिया है. साथ जनपद में एक सड़क का नाम अनिल तोमर के नाम पर रखा जाएगा.

Last Updated : Dec 30, 2020, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.