मेरठ: जिले के थाना मवाना क्षेत्र के निलोहा गांव में एक पीड़िता ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पीड़िता की 7 साल पहले शादी हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि ससुरालियों ने सिगरेट से जलाकर उसे घर से बाहर निकाल दिया है. इस घटना के बाद पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई है.
क्या है मामला
- मामला मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र के निलोहा गांव का है.
- पीड़ित विवाहिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लालच में सिगरेट से जलाकर उसको घर से निकाल दिया है.
- 7 साल पहले पीड़िता का विवाह हुआ था.
- इस पूरे घटनाक्रम के बाद पीड़िता ने न्याय के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
- पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
- पीड़ित महिला का मेडिकल कराने के लिए थाना पुलिस को आदेशित किया गया है.