मेरठ: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास अचानक बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि मेरठ के कई लोग भी इस यात्रा में शामिल थे. इसके चलते अब उनके परिजनों में चिंता है. वह भगवान से प्रार्थन कर अपनों की सुरक्षा की कामना कर रहे है.
दरअसल, मेरठ के कैंट इलाके के रहने वाले विनोद कुमार पेशे से हलवाई हैं. वह कुछ लोगों के साथ अमरनाथ में प्रसाद बनाने और भोजन बनाने के लिए गए हुए हैं. उनके घर में सिर्फ पत्नी और एक बेटी है. लेकिन जैसे ही परिजनों को अमरनाथ में बादल फटने की जानकारी हुई तो वह डर गए. इस दौरान पत्नी अरुणा ने बताया कि कल उनकी पति से एक बार बात भी हुई थी. वे सुरक्षित हैं. लेकिन वह ईश्वर की लगातार पूजा कर रही हैं ताकि उनके पति सकुशल अपने घर आ जाएं.
यह भी पढ़ें- अधिवक्ता पर तेजाब फेंकने वाली फरार महिला पुलिस के हत्थे चढ़ी
बता दें कि अब तक 16 श्रद्धालुओं की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो चुकी है. करीब 40 लोग लापता और 50 से अधिक घायल होने की सूचना है. जबकि सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन से जुड़ी कई टीमें लगातार वहां राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. अमरनाथ सेवा समिति के सदस्य सुरेंद्र का कहना है कि बाबा अमरनाथ बर्फानी के दरबार में इस वक्त मेरठ से लगभग 12 लोग फंसे हुए हैं. कई लोगों से लगातार बात हो रही है,सभी लोग सुरक्षित हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप