मेरठः हाईवे पर टोल टैक्स देने के बाद जो पर्ची चालकों को वहां से मिलती है, उसे संभाल कर रखना चाहिए. उस पर्ची पर कई महत्वपूर्ण नंबर अंकित होते हैं, जिनके माध्यम से जरूरत पड़ने पर मुफ्त सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है. हाईवे पर यदि कोई वाहन खराब हो जाता है तो उसके लिए टोल प्लाजा प्रबंधन की ओर से निशुल्क क्रेन सेवा उपलब्ध कराई जाती है. दुर्घटना होने पर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जाती है.
ये मिलती हैं सुविधाएं
- सड़क दुर्घटना होने पर घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम पहुंचती है और घायलों की मदद करती है.
- घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल तक निशुल्क पहुंचाया जाता है.
- वाहन पलटने पर निशुल्क क्रेन की व्यवस्था की जाती है.
- जगह-जगह सुलभ शौचालय की व्यवस्था मुफ्त होती है.
- रास्ते में पेट्रोल-डीजल खत्म होने पर वह भी टोल प्लाजा की तरफ से मुहैया कराया जाता है.
- डीजल-पेट्रोल का पैसा देना होता है.
- ट्रक चालकों को आराम करने की व्यवस्था उपलब्ध रहती है.
- इसके अलावा 1,033 और 108 पर भी कॉल करके मदद ली जा सकती है.
पढ़ेंः-मेरठ: केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर
एनएच-58 पर स्थित वेस्टर्न टोल प्लाजा के मैनेजर प्रदीप चौधरी के मुताबिक हाईवे पर टोल टैक्स सीमा वाले एरिया में जगह-जगह याड बनाए गए हैं, जहां ट्रक चालकों को आराम करने की व्यवस्था उपलब्ध रहती है. लंबी दूरी तय करने वाले ट्रक चालक इस सुविधा का निशुल्क लाभ उठा सकते हैं.
प्रदीप चौधरी ने बताया कि कोशिश यही रहती है कि सफर के दौरान हाईवे पर किसी भी वाहन चालक को परेशानी न हो, इसके बावजूद यदि कोई समस्या वाहन चालक को होती है तो उसकी मदद के लिए टोल प्लाजा की टीम हर समय मौजूद रहती है. टोल प्लाजा के फ्री नंबर के माध्यम से वाहन चालक मदद ले सकते हैं. यदि हाईवे पर कहीं बीच में वाहन चालक को कोई समस्या है तो टोल प्लाजा की टीम वहीं पहुंचकर उसकी मदद करती है.