मेरठ: अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ दफ्तर के चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है. अब फेसलेस माध्यम से आवेदनकर्ता घर बैठे ही लाइसेंस के लिए न सिर्फ आवेदन कर सकता है बल्कि लाइसेंस के लिए जो आवश्यक परीक्षा को भी घर बैठे ऑनलाइन दे सकता है. लाइसेंस को कापी भी डाऊनलोड कर सकता है.
अब लर्निंग लाइसेंस बनवाना बेहद ही सुगम हो गया है. अब आवेदनकर्ता को घर बैठे ये सुविधा मिलेगी. वह जब चाहे ऑनलाइन लाइसेंस के लिए एप्लाई कर सकता है. इसके लिए आवेदनकर्ता को बायोमैट्रिक के लिए आरटीओ दफ्तर जाने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. बकौल एआरटीओ प्रशासन कुलदीप सिंह, आवेदक के आधार कार्ड के आधार पर ही ऑनलाइन बायोमेट्रिक की प्रक्रिया भी पूर्ण हो जाएगी. उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता को बस इतना करना है कि जो उसके आधार कार्ड में नंबर दर्ज है, उसी नंबर को लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया में इस्तेमाल करना है.
सारथी पोर्टल पर सेल्फ वैरिफिकेशन करके तय आवेदन की राशि जमा कर फॉर्म को अपलोड करना होगा. आवेदनकर्ता को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए आरटीओ विभाग में इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए संबंधित स्टाफ को ऑनलाइन सजग रहने के भी निर्देश दिए गए हैं. यानी कहा जा सकता है कि अब घर में इस बैठे आवेदक लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है.
यह भी पढ़े-मेरठ में एटीएम की सुरक्षा रामभरोसे, देखें ईटीवी भारत की ये रिपोर्ट
एआरटी प्रशासन कुलदीप सिंह ने बताया कि इस दौरान लाइसेंस के लिए होने वाली ऑनलाइन परीक्षा में जुड़ने से पहले फेस ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा. उसके बाद सड़क और सुरक्षा से संबंधित टेस्ट होगा. सफल आवेदक अपने लाइसेंस का प्रिंट घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे. अब तक पड़ोसी राज्य दिल्ली में इस फेसलेस ई-लर्निंग के माध्यम से लाइसेंस बनाए जा रहे थे. हालांकि और भी कई राज्य इस तरफ अपने कदम बढ़ा रहे हैं. यूपी में भी फेसलेस माध्यम से लाइसेंस बनाने की प्रकिया रफ्तार पकड़ रही है. मेरठ में लोग इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
एआरटीओ प्रशासन मेरठ कुलदीप बताते हैं कि लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए अब हर दिन कई लोग अप्लाई कर सकते हैं. पहले इसकी एक सीमा तय थी लेकिन अब कई लोग इस प्रोसेस को घर बैठे पूरा कर लर्निंग लाइसेंस के लिए परीक्षा दे सकते हैं.
अब तक देखा जा रहा था कि सिर्फ एक दिन में 150 लोग ही आरटीओ कार्यालय पहुंचकर परीक्षा दे पाते थे. कई बार आवेदक को ऑनलाइन परीक्षा के लिए महीनों बाद की तारीख मिला करती थी. कोरोना की दूसरी लहर में देखा गया कि बायोमैट्रिक और लाइसेंस की परीक्षा तक पर रोक लग गई थी. हालांकि अब सब कुछ बेहद आसान है. अब कहीं भी बैठकर आवेदनकर्ता अपने लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकता है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरो के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप