मेरठ : मेरठ मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की लापरवाही से जहां आये दिन मरीजों की सांसें थम रही हैं, वहीं इसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. ताजा मामला शुक्रवार का है. मेडिकल कॉलेज में एक महिला को भर्ती किया गया था. आरोप है कि महिला की तबियत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने डॉक्टरों एवं स्टाफ को बुलाया, लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की. परिजन मरीज को बचाने के लिए डॉक्टरों से गुहार लगाते रहे, गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन मेडिकल स्टाफ ने मरीज का इलाज करना तो दूर देखना भी जरूरी नहीं समझा. महिला को समय पर इलाज और ऑक्सीजन न मिलने से उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: मेरठ के इस युवा इंजीनियर ने पुराने स्क्रैप से बनाया ऑक्सीजन प्लांट
प्रिंसिपल ने कहा- नहीं है ऑक्सीजन की कमी
उधर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ऑक्सीजन खत्म होने की बात नकार रहे हैं. उनका कहना है कि उनके अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. जिस महिला की मौत हुई है, उसकी तबियत पहले से ही खराब चल रही थी और उसकी मौत पूर्व में ही हो चुकी है.