मेरठ: विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं की बिहार में हुई बैठक को लेकर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर का कहना है कि ये एक गिरोह है, जहां खुद इनका नेता तय नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में प्रदेश में 22000 मेगावाट क्षमता की डिमांड यूपी के अंदर थी, जबकि अब हम 28 हजार मेगावाट क्षमता की विद्युत सप्लाई कर रहे हैं. इस मौके पर और भी तमाम मुद्दों पर उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की.
ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि पिछले 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने ऊंचाइयां छुई हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के चमत्कारी नेतृत्व से देश का मान-सम्मान बढ़ा रहा है. मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि देश की जनता का प्यार और आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.
शुक्रवार को बिहार में विपक्षी दलों द्वारा बुलाई गई महाबैठक को लेकर ऊर्जामंत्री ने कहा कि बैठक तो पहले भी होती रही हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में, 2017 में, 2019 में और उसके बाद 2022 में भी विपक्षी दलों की यह बैठकर होती रही हैं. लेकिन, लोकतंत्र में देव तुल्य जनता ही सबसे बड़ी बैठक है. जनता का जवाब ही सबसे बड़ा जवाब है. जनता ने पहले भी बीजेपी को आशीर्वाद दिया है और फिर 2024 में देगी.
विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं की बिहार में हुई बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि ये एक गिरोह है, जहां खुद इनका नेता तय नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश में ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं. आज लोगों की भावना और आशीर्वाद मोदी जी के साथ है. गठबंधन को लेकर हो रही कवायदों पर उन्होंने कहा कि गठबंधन पहले भी देखा है. लेकिन, विपक्ष कर कुछ नहीं पाया. भारतीय जनता पार्टी का अपना कॉन्सेप्ट क्लियर है.
नीतीश कुमार के एक लोकसभा सीट पर एक प्रत्याशी देने के फार्मूले पर ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि 2019 में भी ये एकजुट होकर फार्मूला लेकर आए थे. लेकिन, हुआ तब भी इन पर कुछ नहीं था. वह कहते हैं कि जनता का आशीर्वाद ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. वो भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी के साथ है, इसलिए 2024 भी हमारा है.
बिजली की किल्लत बनी हुई है. विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार प्रदेश भर में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रहा है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की बिजली विभाग के प्रति जिस तरह की उदासीनता रही, जिस तरह से क्षमता वृद्धि पूर्ववर्ती सरकारों में ऊर्जा के क्षेत्र में होनी चाहिए थी, तब नहीं हुई. मंत्री सोमेंद्र तोमर कहते हैं कि हम अपने संसाधनों को भी ठीक कर रहे हैं. जहां क्षमता वृद्धि की है, उन्हें भी ठीक कर रहे हैं. वह कहते हैं कि उन्हें विश्वास है कि इस सुधार को और भी तेजी के साथ आगे लेकर जाएंगे.
यह भी पढ़ें: विपक्षी एकता पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल का तंज, भ्रष्टाचार व पापों से बचने के लिए सांप, नेवला, चूहा एकसाथ